Friday, November 22, 2024
HomeराजनीतिCandidate Nomination : 20 सीटों के लिए 294 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा,...

Candidate Nomination : 20 सीटों के लिए 294 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा, 70 विधानसभाओं के लिए आज से शुरू होगी प्रक्रिया

Chhattisgarh Assembly Election 2023 : विधानसभा चुनाव 2023 के पहले प्रदेश में पहले चरण की 20 विधानसभा सीटों पर 294 अभ्यर्थियों ने पर्चा (Candidate Nomination) दाखिल कर दिया है। इसी के साथ पहले चरण के मतदान के लिए प्रत्याशियों के नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर को खत्म हो चुकी है। वहीं दूसरे चरण की 70 सीटों के लिए नामांकन की अधिसूचना शनिवार को जारी होगी।

पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन जमा करने के अंतिम दिन 254 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। इस प्रकार पहले चरण में निर्वाचन के लिए कुल 294 अभ्यर्थियों ने 455 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। 21 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी और अभ्यर्थी 23 अक्टूबर को अपना नाम वापस ले सकेंगे।  

 मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र में 33, कवर्धा में 29, पंडरिया में 20, भानुप्रतापपुर में 15, जगदलपुर और दंतेवाड़ा में 14-14, डोंगरगढ़, डोंगरगांव और अंतागढ़ में 12-12, खैरागढ़ और कोण्डागांव में 11-11, बीजापुर और कोण्टा में 10-10, चित्रकोट में 9, नारायणपुर और खुज्जी में 8-8, कांकेर और केशकाल में 7-7, बस्तर और मोहला-मानपुर में 6-6 नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। 

इसी के साथ नामांकन की प्रक्रिया (Candidate Nomination) भी शुरू हो जाएगी जो कि 30 अक्टूबर तक चलेगी। दूसरे चरण के मतदान की तारीख 17 नवंबर को है जिसे बदलने की मांग उठने के बाद मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने केंद्रीय चुनाव आयोग को तारीख बदलने का प्रस्ताव भेजा है।

निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों के मुताबिक प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के साथ अन्य दलों ने चुनाव के लिए नामांकन जमा कराया है। निर्वाचन कार्यालय ने ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का रेडमाइजेशन भी पूरा कर लिया है।

अधिकारियों ने बताया कि राजनीतिक दलों की मौजूदगी में ईवीएम मशीनों को चुनावी प्रक्रिया (Candidate Nomination) के लिए रवाना कर दिया गया है। साथ ही मतदाताओं की संख्या भी अब फ्रीज हो चुकी है।

पहले चरण के मतदान के लिए विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय भी अलग-अलग रखा गया है। दो निर्धारित शेड्यूल में मतदान होगा। सुबह आठ से शाम पांच बजे व नक्सल प्रभावित संवेदनशील आठ विधानसभा क्षेत्र मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर व बस्तर में सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक ही मतदान होगा।

प्रदेश में जिन 20 सीटों पर पहले चरण का मतदान होगा, वहां 48 लाख 78 हजार 681 मतदाता हैं। इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 20 लाख 84 हजार 467 व पुरुष मतदाताओं की संख्या 19 लाख 93 हजार 937 व तृतीय लिंग के मतदाताओं की संख्या 69 हैं।

पहले चरण में बस्तर संभाग की 12 सीटों पर कई नक्सली प्रभावित क्षेत्रों में भी पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है।

पहले चरण में बस्तर संभाग की 12 और दुर्ग संभाग की आठ सीटों पर मुकाबला होगा। इन सीटों में कोंटा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, चित्रकोट, जगदलपुर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, केशकाल,कांकेर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, मोहला- मानपुर, खुज्जी, डोंगरगांव, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, खैरागढ़, कवर्धा और पंडरिया विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होगा।