Thursday, September 19, 2024
Homeक्राइमCAF Jawan Fire : खाने में मिर्च नहीं देने पर सीएएफ जवान...

CAF Jawan Fire : खाने में मिर्च नहीं देने पर सीएएफ जवान ने की फायरिंग, 2 की मौत, 2 घायल

Balrampur News : छत्तीसगढ़ में बुधवार को छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स (CAF) के जवान ने खाने के दौरान मिर्च नहीं देने पर सर्विस राइफल से फायरिंग (CAF Jawan Fire) कर दी। एक जवान की मौत गोली लगने और दूसरे की मौत सदमे में हो गई। वहीं, दो जवान घायल हैं। इनमें एक के दोनों पैरों में बुलेट धंसी हैं, दूसरे को छूते हुए निकल गई।

कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दोनों को भर्ती कराया गया है। मामला बलरामपुर जिले के सामरी थाना इलाके भुताही कैंप का है। गोली चलाने वाले जवान का नाम अजय सिदार है। वह CAF​​​ की​​​​ 11वीं बटालियन में तैनात है। गोलियां चलने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे जवानों ने अजय को काबू में किया।

शुरुआती जांच में पता चला कि अजय सिदार खाना खाने बैठा था। उसने खाना परोसने वाले जवान रूपेश पटेल से मिर्च मांगी। मिर्च देने से मना करने पर रूपेश और अजय में कहा-सुनी हो गई। इस दौरान वहां मौजूद गार्ड कमांडर अंबुज शुक्ला ने रूपेश पटेल का सपोर्ट किया तो बहस और बढ़ गई।

गुस्से में आकर अजय सिदार खाना छोड़कर उठा और अपनी इंसास राइफल से रूपेश पटेल पर गोलियां (CAF Jawan Fire) चला दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अजय ने अंबुज शुक्ला के पैरों पर भी फायरिंग की। इस दौरान वहां मौजूद जवान राहुल बघेल ने अजय सिदार को पकड़कर काबू किया।

अंबुज शुक्ला को कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है।

बलरामपुर एएसपी शैलेश पांडेय (नक्सल ऑपरेशन) ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि घटना के दौरान मौजूद जवान संदीप पांडेय सदमा लगने से गिर गया। उसे कुसमी स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था, इस दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई।

कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉ. सतीश पैकरा के मुताबिक, मृतक जवान संदीप पांडेय के शरीर पर गोलियों के निशान नहीं मिले हैं। जब उसे अस्पताल ला रहे थे, उस दौरान नाक से खून निकल रहा था। आशंका है कि उसका ब्लड प्रेशर बढ़ा, जिससे हार्ट फेल या ब्रेन हेमरेज हो गया।