Thursday, November 21, 2024
Homeगैजेट्सBSNL Customers : बीएसएनएल के सिम अगले 24 घंटे में हो जाएंगे...

BSNL Customers : बीएसएनएल के सिम अगले 24 घंटे में हो जाएंगे बंद! ग्राहकों को भेजा जा रहा है नोटिस… आपके पास भी आया…

यूटिलिटी डेस्क। मौजूदा समय में सोशल मीडिया और डिजिटाइजेशन का महत्व काफी ज्यादा बढ़ गया है. ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर सोशल मीडिया पर न्यूज कंज्यूम करने तक, फ्रॉड के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. मौजूदा समय में देश में सही और सटीक जानकारी ना मिलना बहुत मुश्किल हो गया है, क्योंकि फेक न्यूज बहुत पहले सर्कुलेट होनी शुरू हो जाती है. हाल ही में सोशल मीडिया  पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें ये दावा किया गया है कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल का सिम अगले 24 घंटे में बंद हो जाएगा. अगर आपके पास भी कंपनी की ओर से ऐसा कोई नोटिस आया है तो यहां पहले इसकी पड़ताल कर लें.  सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे मैसेज में जानकारी दी गई है कि TRAI की ओर से कस्टमर केवाईसी को सस्पेंड कर दिया गया है और अगले 24 घंटे में बीएसएनएल का सिम ब्लॉक कर दिया जाएगा. हालांकि सरकारी फैक्ट चेक संस्था पीआईबी फैक्ट चेक ने इस दावे का खंडन किया है.

 

 

बता दें कि सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के बीच फेक न्यूज ज्यादा तेजी से फैलती हैं. ऐसे में सरकार ने फैक्ट चेक संस्था को तैयार किया है, जो कि इन्हीं तरह की फेक न्यूज या दावों का खंडन करती है. PIB फैक्ट चेक में बताया गया है कि ये दावा फेक है और कंपनी की ओर से ऐसा कोई नोटिस नहीं भेजा जा रहा है. इतना ही नहीं, पीआईबी फैक्ट चेक ने ये भी कहा कि कभी भी अपनी पर्सनल और बैंक डीटेल्स दूसरों के साथ साझा नहीं करनी है.