Blue Drum Threat : पत्नी ने दी नीले ड्रम में भरकर मारने की धमकी, पति बोला– राजा रघुवंशी जैसा हाल न कर देना

इंदौर में एक युवक ने पत्नी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से सुरक्षा मांगी है। पति ने कहा, पत्नी प्रेमी के साथ रहना चाहती है तो रहे, लेकिन मुझे जिंदा छोड़ दे और परेशान न करे।

By admin
3 Min Read
Blue Drum Threat : पत्नी ने दी नीले ड्रम में भरकर मारने की धमकी, पति बोला– राजा रघुवंशी जैसा हाल न कर देना
Highlights
  • पत्नी ने पति को 'राजा रघुवंशी जैसा हाल' करने की दी धमकी
  • एयर होस्टेस बनने के लिए पति ने लिया कर्ज, अब पत्नी का प्रेम-प्रसंग

Indore News : मध्य प्रदेश के इंदौर (Blue Drum Threat) शहर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी पर नीले ड्रम में भरकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

पीड़ित युवक प्रेम नारायण अठ्या (Blue Drum Threat)  ने पुलिस आयुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है और एक वीडियो जारी कर कहा है कि उसकी पत्नी किसी अन्य युवक के साथ प्रेम-प्रसंग में है। जब उसने आपत्ति जताई तो पत्नी ने धमकी दी कि “तुझे नीले ड्रम में भरकर मार दूंगी… तेरा हाल राजा रघुवंशी जैसा कर दूंगी।”

प्रेम नारायण मूल रूप से दमोह जिले के मड़ियादो गांव का निवासी है और फिलहाल इंदौर में एयरपोर्ट पर मशीन ऑपरेटर के रूप में काम करता है। उसका कहना है कि उसने 5 जून 2023 को इंदौर निवासी युवती मानसी चढ़ार से प्रेम विवाह किया था। दोनों ने पहले कोर्ट मैरिज की और बाद में दमोह में सामाजिक रीति-रिवाज से विवाह सम्पन्न किया। शादी के बाद वे इंदौर की बाबू मुराई कॉलोनी में रहने लगे।

प्रेम नारायण ने आरोप लगाया कि उसने पत्नी के एयर होस्टेस बनने के सपने को पूरा करने के लिए करीब डेढ़ लाख रुपये का कर्ज लिया और छह महीने तक प्रशिक्षण दिलवाया। इसी दौरान पत्नी की एक युवक से नजदीकियां बढ़ गईं। जब उसने इसका विरोध किया तो पत्नी ने पहले झगड़ा किया और फिर डरा-धमका (Blue Drum Threat)  कर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगी।

पुलिस सुरक्षा देने की लगाई गुहार (Blue Drum Threat)

पीड़ित ने वीडियो में अपील की है कि अगर पत्नी अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है तो खुशी-खुशी जा सकती है, लेकिन वह उसे जान से मारने की साजिश न करे। प्रेम नारायण का दावा है कि उसकी जान को खतरा है और उसने पुलिस से सुरक्षा देने की गुहार लगाई है। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। राजा रघुवंशी प्रकरण की पृष्ठभूमि में यह मामला और भी संवेदनशील बन गया है।

 

 

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading