Black Carrot Gardening : इस तरीके से बालकनी में उगाएं काला गाजर, जान लें आसान टिप्स

By admin
2 Min Read
Black Carrot Gardening

black carrot

आपने मार्केट से लेकर किचन तक लाल रंग का गाजर देखा होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि काले रंग का गाजर (Black Carrot Gardening) अधिक स्वादिष्ट होता है. काले रंग के गाजर को बालकनी या छत पर आसानी से उगा सकते हैं. black carrot farming

इस काम के लिए आप छोटे बालकनी गमले का इस्तेमाल कर सकते हैं और उचित मिट्टी डालें, ताकि काले गाजर की जड़ें अच्छे से बढ़ें (Black Carrot Gardening).black carrot pic

सब कुछ जरुरी चीजों का ध्यान रखना होगा. चलिए आपको बताते हैं कि बालकनी या छत पर कैसे काले गाजर (Black Carrot Gardening) को उगा सकते हैं.

black carrot grow

काले रंग का गाजर गमले (Black Carrot Gardening) में उगाने के लिए 12-15 गहरा गमला लेना चाहिए. गाजर की जड़ें लंबी होती हैं. इसलिए गहराई सबसे जरूरी है. गमले की चौड़ाई 10-12 इंच हो सकता है.

black carrot grow in pot

काले रंग के गाजर के लिए मिट्टी को तैयार करना सबसे अहम है. इसके लिए दोमट या रेतीली दोमट मिट्टी सबसे अच्छा है. मिट्टी का पीएच मान 6 से 7.5 होना चाहिए. इसके बाद मिट्टी में गोबर की खाद बना सकते हैं.black carrot iamge

काले गाजर को बोने के बाद हल्की मिट्टी से ढक दें और पौधों को 5-6 घंटे की धूप दें. इस तरह आप बालकनी या छत पर सफलतापूर्वक काले गाजर उगा सकते हैं.

black carrot photo

काले गाजर के बीज 7 से 14 दिन में अंकुरित हो जाते हैं. जब पौधे 3-4 इंच के हो जाएं तो कमजोर पौधों को उखाड़ देना चाहिए. 90 से 100 दिन के बाद गाजर की फसल तैयार हो जाती है.

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading