Thursday, November 21, 2024
Homeआम मुद्देBjp Protest : कल विधानसभा का घेराव करेगी भाजपा, ये रूट रहेंगे...

Bjp Protest : कल विधानसभा का घेराव करेगी भाजपा, ये रूट रहेंगे बाधित, देख लेें नहीं होगी परेशानी

रायपुर। कल 15 मार्च को भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभा घेराव कार्यक्रम आयोजित है। इस दौरान विधानसभा की ओर आने वाले सभी मार्गो पर सामान्य यातायात का आवागमन सुबह 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक अवरुद्ध रहेगा। इस मार्ग में स्थित स्कूल/कॉलेजों में पढऩे वाले छात्र सुबह 6 से 10 बजे के मध्य आवागमन कर सकेंगे। 10 बजे के बाद स्कूली वाहनों का आवागमन बाधित रहेगा। पालक 10 बजे के बाद वैकल्पिक कचना से तुलसी नहर पुलिया मार्ग होकर ग्राम नरदहा से बच्चों को ले जा सकेंगे। घेराव कार्यक्रम के पहले रिंग रोड नंबर 3 के किनारे ग्राम कचना के पास विशाल आम सभा का कार्यक्रम प्रस्तावित है, जहां से विधानसभा घेराव के लिए रैली निकलेगी। इस दौरान विधानसभा आने वाले सभी मार्गों में मजबूत बैरिकेट्स लगाकर रोड को ब्लॉक कर दिया गया है। जहां से सामान्य यातायात का आवागमन करना संभव नहीं है। अत: रिंग रोड नम्बर-3 और विधानसभा मार्ग की ओर आवागमन करने वाले वाहन चालक वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकते हैं जो निम्नानुसार है…

 

बलौदाबाजार की ओर से आने वाले…बलौदा बाजार की ओर से होकर रायपुर आने वाले वाले आम नागरिक /वाहन चालक किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए इस मार्ग के स्थान पर खरोरा से आरंग होकर रायपुर आवागमन कर सकते हैं, एवं रायपुर से बलोदा बाजार जाने वाले वाहन चालक /आम नागरिक भी इसी मार्ग से होकर आवागमन कर सकते हैं।

 

बिलासपुर…बिलासपुर से रिंग रोड नंबर 3 होकर महासमुंद की ओर जाने वाले वाहन चालक किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए इस मार्ग को छोड़कर सीधे भनपुरी चौक से रिंग रोड नंबर 2 होकर टाटीबंध चौक से रायपुर रिंग रोड नंबर 1 होकर महासमुंद की ओर आवागमन कर सकेंगे एवं महासमुंद से बिलासपुर की ओर जाने वाले वाहन चालक भी इसी मार्ग का उपयोग कर सकेंगे।

 

दुर्ग-भिलाई…दुर्ग भिलाई से होकर आने वाले वाहन चालक जिन्हें बलोदा बाजार जाना है वे कृपया सुविधाओं से बचने हेतु बलौदा बाजार मार्ग के स्थान पर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 से आरंग होकर खरोरा तक आवागमन कर सकेंगे एवं बलौदा बाजार से रायपुर होकर दुर्ग भिलाई की ओर जाने वाले वाहन चालक भी इसी मार्ग का उपयोग कर सकेंगे।

 

धमतरी…धमतरी से होकर बलौदा बाजार की ओर जाने वाले वाहन चालक एवं आम नागरिक असुविधा से बचने हेतु बलौदा बाजार मार्ग के स्थान पर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 से होकर आरंग से खरोरा होकर आवागमन कर सकेंगे।