राजनीति

Bjp Join : कांग्रेस विधायक से असंतुष्ट नेताओं और कार्यकर्ताओं ने थामा बीजेपी का दामन

Raigarh News : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव अपने चरम पर है। प्रदेश के 90 विस सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव होना है। पहले चरण में 7 नवंबर को 20 सीटों पर 17 नवंबर को 70 सीटों पर चुनाव होगा। इसके पहले दल-बदल (Bjp Join) का सिलसिला लगातार जारी है। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ विधानसभा में भी बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस से भाजपा में प्रवेश कर रहे हैं।

बता दें कि जन आशीर्वाद यात्रा के तहत 28 अक्टूबर को रायगढ़ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी ने सरिया मण्डल के ग्राम विश्वासपुर, कुधरगढ़ी, मानिकपुर, बरगांव, धोबनीपाली, दादरपाली, साल्हेओना, बिलाईगढ़, छुहीपाली, नौघटा, छैलफ ोरा, पिहरा, बोंदा में जनसंपर्क किया और जनता जनार्दन से अपने लिए आशीर्वाद मांगा।

इस दौरान ग्राम बोन्दा में एक दर्जन से भी अधिक कद्दावर लोगों ने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (Bjp Join) का दामन थाम लिया। पार्टी प्रवेश करने वालों में भूतपूर्व सरपंच डोलामणी साहू, पूर्व सरपंच एवं बीडीसी सुखलाल राठौर, सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी बेदराम साहू, सेवानिवृत्त शिक्षक रामलाल साहू, पूर्व प्रबंधक सहकारी समिति भोलाराम डनसेना, सुन्दर साहू, श्यामलाल कुर्रे, अखिल साहू, रवि साहू, श्यामलाल रात्रे एवं ललीत साहू समेत अन्य शामिल हैं।

ओपी चौधरी एवं जगन्नाथ पाणिग्राही ने उन्हें पार्टी का गमछा पहनाकर पार्टी में प्रवेश कराया है। पार्टी प्रवेश के बाद पूर्व जनपद सीईओ बेदराम साहू ने कहा कि ओपी चौधरी बहुत ही नेक एवं प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं। उनके सहज सरल स्वभाव एवं भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति से प्रभावित होकर मैंने आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया है। उन्होंने भाजपा में अपनी जिम्मेदारी,भूमिका निभाने की शपथ ली और बताया कि वे पार्टी के प्रति हमेशा ईमानदार रहेंगे और पार्टी की गरिमा बनाए रखेंगे।

बेदराम साहू ने स्थानीय कांग्रेस विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रकाश ने क्षेत्र की विकास की ओर कोई ध्यान नहीं दिया परिणाम स्वरूप क्षेत्र की जनता गड्ढा युक्त सड़क और उसमें उड़ते धूल से, अघोषित बिजली कटौती से और पेयजल की समस्या से जूझ रही है। इस मौके पर कैलाश पण्डा, मण्डल भाजपा अध्यक्ष परदेशी प्रधान, महामंत्री द्वय चूड़ामणि पटेल व राधामोहन पाणिग्राही, जुगल अग्रवाल, शुकदेव दुआन समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button