Death of Naxalite commander Basant : छतीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके बीजापुर से बड़ी खबर सामने आई है. ताड़मेटला, उर्पलमेटा, तोंगगुड़ा और भट्टिगुड़ा जैसे बड़े हमलों में शामिल नक्सली कमांडर बसन्त उर्फ सोमलू उर्फ रवि की मौत हो गई है. नक्सलियों के दक्षिण सब जोनल के प्रवक्ता ने रवि की मौत की खबर बकायदा एक प्रेसनोट जारी कर दी. रवि लंबे समय से गंभीर बीमारियों से जूझ रहा था और तीन मई को नक्सलियों के मेडिकल कैंप में नक्सली कमांडर की मौत हो गई. बसंत माओवादियों की बटालियन में CYPC और BNPC मेम्बर था. इसके अलावा वह नक्सलियों के हथियार कारखाना का प्रभारी भी था.
संगठन में 26 साल रहने के दौरान रवि ने सैकड़ों हथियार, गोला बारूद और बम बनाकर कई नक्सली हमलों को अंजाम दिया. बसन्त की मौत को नक्सलियों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के कोरचोली निवासी बसन्त संगठन में कई महत्वपूर्ण पदों पर भी काबिज रहा था. रवि को कई बार नक्सलियों ने अपनी बटालियनों में भी ट्रांसफर किया था और बाद में वह कमांडर औऱ सचिव के पद तक पहुंचा था. बम बनाने में माहिर रवि की मौत को नक्सली खुद भी अपने लिए बड़ा नुकसान मान रहे हैं.