खेल

Bharat vs AUS Final : दो बार ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा वर्ल्ड कप जीतने का सपना! हिसाब बराबर करने का मौका

World Cup final 2023, India vs Australia : भारत और ऑस्ट्रेलिया (Bharat vs AUS Final) के बीच वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मैच का इंतजार फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं। 19 नवंबर यानी कि रविवार को होने वाले इस मुकाबले पर दोनों ही देश के फैंस की नजर बनी हुई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया इस वर्ल्ड कप को जीतने के लिए अपना दमखम दिखाएंगे। दोनों टीमों का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। ऐसे में फाइनल वाले दिन बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम वर्ल्ड कप विजेता बनकर सामने आएगी।

साल 2003 में मिली थी हार : भारत ने ऑस्ट्रेलिया (Bharat vs AUS Final) के खिलाफ इससे पहले साल 2003 में वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला था। साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को हार का सामना करना पड़ा था। सौरव गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलने के बाद भारतीय टीम का वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया था। भारतीय टीम को इस मुकाबले में 125 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी थी।

सेमीफाइनल में भी मिली थी हार : साल 2015 में भारत और ऑस्ट्रेलिया (Bharat vs AUS Final) की टीम सेमीफाइनल में आमने-सामने थी। साल 2011 का वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम एक बार फिर से वर्ल्ड चैंपियन बनने की सबसे बड़ी दावेदार नजर आ रही थी। लेकिन साल 2015 के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 339 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारतीय टीम 235 रन ही बना सकी और 95 रनों से इस मुकाबले को हार गई।

बदला लेने का मौका : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया (Bharat vs AUS Final) को हराकर पुराने हिसाब को बराबर करने का मौका होगा। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप का अपना पहला मैच जीतने में सफल रही थी। ऐसे में भारत की कोशिश ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में हराकर तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा जमाने की होगी। इससे पहले भारत ने साल 1983 और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने में कामयाबी हासिल की थी।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button