Thursday, November 21, 2024
Homeआम मुद्देBharat Rice : 'भारत आटा' और 'भारत दाल' के बाद अब केंद्र...

Bharat Rice : ‘भारत आटा’ और ‘भारत दाल’ के बाद अब केंद्र सरकार ने इसे शुरू किया, कीमत प्रति किलो 29 रुपए

Bharat Chawal : दो महीने बाद ही आम चुनाव 2024 प्रस्तावित है। इधर, देश में महंगाई चरम पर है। ऐसे में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार लगातार फैसले ले रही है। अब आम आदमी को महंगाई से राहत देने के लिए सस्ती दर में चावल बेची जा रही है। केंद्र सरकार 29 रुपए किलो भाव पर ‘भारत चावल’ (Bharat Rice) उपलब्ध करा रही है। इससे पहले इसी तर्ज पर केंद्र सरकार आटा और दाल देशभर में जनता को उपलब्ध करा रही है।

महंगाई पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार ने भारत चावल (Bharat Rice) लॉन्च कर दिया है। 5 किलो और 10 किलो के पैक में यह मिलेगा। इसकी कीमत 29 रुपये प्रति किलोग्राम है। ‘भारत आटा’ और ‘भारत दाल’ के बाद सरकार ने इसे शुरू क‍िया है। खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने इसे लॉन्च किया है।

पिछले एक साल में चावल की रिटेल कीमतों में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। भारत ब्रांड (Bharat Brand) के तहत भारत राइस (Bharat Rice) की बिक्री शुरू कर दी है। भारत राइस को आप मोबाइल वैन से भी खरीद सकते हैं। सरकार के प्रयासों से पहले ही टमाटर और प्याज की कीमतों को तेजी से नीचे लाने में मदद मिली है।

पहले चरण में भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India – FCI) दो सहकारी समितियों, नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (नाफेड) और नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया (एनसीसीएफ) के साथ रिटेल केंद्रीय भंडार को 5 लाख टन चावल मुहैया कराया जाएगा।