Thursday, November 21, 2024
Homeछत्तीसगढ़रायगढ़Beo Meeting : गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए बीईओ ने ली शिक्षकों की...

Beo Meeting : गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए बीईओ ने ली शिक्षकों की बैठक

Raigarh News : स्कूल सत्रारंभ में नए ऊर्जा के साथ 5 संकुल (बुनगा, सूपा, बड़े भंडार, पुसल्दा जतरी,) का संयुक्त समीक्षात्मक बैठक (Beo Meeting ) का आयोजन शासकीय हाई स्कूल सूपा में प्रभारी प्राचार्य रामप्रसाद साव एवं सभी संबंधित सीएसी के तत्वाधान में हुआ। गुरूदेव गुप्ता संकुल शैक्षिक समन्वयक डूमरमुडा द्वारा विद्यालय के तकनीकी जानकारी के बारे में विस्तार से बताया।

बीआरसीसी शैलेन्द्र मिश्रा ने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़ा व्यक्ति जब ज्ञानवान और संपन्न होकर राष्टनिर्माण में लग जायेगी तो हम भी एक सफल शिक्षक बन जायेंगे। दिनेश पटेल विकास खंड शिक्षा अधिकारी (Beo Meeting ) पुसौर सर ने बताया कि शिक्षा किसी भी हाल में दिया जा सकता है और लिया जा सकता है।

हमारे में जज्बे और जुनून और दृढ़ संकल्प होना चाहिए। बीईओ पटेल ने बारीकी से शिक्षक और प्रधान पाठक के मूल और अनिवार्य दायित्वों पर प्रकाश डाला और उसको शत प्रतिशत लागू करने के लिए निर्देशित किया गया। बीईओ ने बताया कि शिक्षा पर काम और ध्यान इतना गहरा होगा। इस बार की उसकी चमक जिला और राज्य की धरातल पर चमकेगा, उसके लिए सभी शिक्षक से साथ-साथ और उत्साह से काम करने निर्देश दिए।

बीईओ (Beo Meeting ) ने समय पर स्कूल आने, जवाहर नवोदय विद्यालय की तैयारी, जवाहर उत्कर्ष विद्यालय, एकलव्य आवासीय विद्यालय, शिक्षक डायरी, स्कूल प्लान के साथ नैतिक शिक्षा पर जोर दिये अंत में सभी शिक्षक साथी जिन्होंने शिक्षा के लिए उत्कृष्ठ कार्य 2023 में किये है उन्हें स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित किया गया। बैठक में चिंता गुप्ता, रतिराम गुप्ता, अरुण चौधरी, मुरलीधर गुप्ता, सीएसी नंदे, उक्त संकुल के सभी प्रधान पाठक एव शिक्षक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।