Friday, November 22, 2024
HomeखेलBCCI अब जागा... सेलेक्टर्स पर गिरी गाज, अब ये पूर्व तेज गेंदबाज...

BCCI अब जागा… सेलेक्टर्स पर गिरी गाज, अब ये पूर्व तेज गेंदबाज बनेगा मुख्य चयनकर्ता!

खेल डेस्क। बीसीसीआई ने टीम इंडिया की सीनियर सिलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया है। पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा समेत सभी सिलेक्टर्स को हटा दिया गया है। टी-20 वल्र्ड कप के सेमीफ ाइनल में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट की हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से ही टीम सिलेक्शन पर सवाल उठ रहे थे। सिलेक्शन कमेटी में 4 मेंबर थे और इसके हेड यानी चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा थे। चेतन के दौर में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी खराब रहा। 2021 के टी-20 वल्र्ड कप में टीम इंडिया नॉक आउट में भी नहीं पहुंच पाई थी। इसके अलावा वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ ाइनल में उसे न्यूजीलैंड के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा था। चेतन के अलावा हरविंदर सिंह, सुनील जोशी और देवाशीष मोहंती इस सिलेक्शन कमेटी में थे। इनमें से कुछ 2020 तो कुछ 2021 में सिलेक्टर बने थे। आमतौर पर सीनियर सिलेक्शन कमेटी का कार्यकाल चार साल का होता है। कहा जा रहा है कि शुक्रवार को बोर्ड की एजीएम में सिलेक्शन कमेटी को बर्खास्त करने का फैसला लिया गया। अब बोर्ड ने नई सिलेक्शन कमेटी के लिए एप्लिकेशन मांगी हैं। इसके लिए आखिरी तारीख 28 नवंबर है।अजित अगारकर बन सकते हैं नए चीफ सेलेक्टर?

बोर्ड की पसंद पूर्व तेज गेंदबाज अगरकर : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने नए चीफ सिलेक्टर की तालाश शुरू कर दी है। बोर्ड ने चेतन शर्मा की अगुआई वाली चार सदस्यीय चयन कमेटी को बर्खास्त करने के बाद नई चयन कमेटी के लिए एप्लिकेशन मांगी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछली बार चीफ सिलेक्टर बनने से रह गए पूर्व तेज गेंदबाज अजीत आगरकर बोर्ड की पहली पसंद हैं। अजीत अगरकर के पास तीनों फ ॉर्मेट खेलने का अनुभव है। वह टेस्ट और वनडे के अलावा 4 टी-20 इंटरनेशनल में भी देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। आईपीएल में भी खेल चुके हैं और वर्तमान में दिल्ली कैपिटल्स की कोचिंग स्टाफ से जुड़े हैं। ऐसे में उसका अनुभव और इनपुट टीम चयन में महत्वपूर्ण हो सकता है। युवा खिलाडिय़ों के साथ भी उनके अच्छे संबंध हैं और आईपीएल में उनके साथ काम किया है। वह उन्हें समझते हैं। वहीं घरेलू ढांचे की अच्छी समझ है।