बरमकेला। होली त्योहार की रात को कामांध पति ने अपने ही पत्नी की कमरे अंदर हमबिस्तर करना चाहा। मना करने के बाद भी नहीं माना और दोबारा खेत पर महिला की मुंह दबाकर जबरदस्ती की कोशिश की। इस दौरान महिला की सांस रुक गई और उसकी मौत हो गई । बरमकेला पुलिस ने महिला की संदिग्ध मौत के बाद पीएम रिपोर्ट के आधार पर पति पंचराम भोय के विरुद्ध धारा 302 , 201 के तहत मामला पंजीबद्ध कर उसे रिमांड में जेल भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लेन्ध्रा की घटना है। होली त्योहार की रात खाना खाने के बाद दस बजे पंचराम भोय अपने पत्नी को कमरे अंदर हमबिस्तर होने को कहा लेकिन महिला ने मना कर दी। इससे तैश में आकर उसके पति ने कमरे अंदर रखे लोटा से मारपीट करने लगा। ऐसे महिला अहिल्या बाई डर के मारे मकान पीछे मसतराम पटेल के खेत में चली गई। तब पंचराम भी पीछे पीछे आ पहुंचा और महिला को जमीन पर पटक कर मुंह दबाकर जबरदस्ती करने की कोशिश की। ऐसे में महिला की मुंह दबे रहने से उसकी सांस रुक जाने से मौत हो गई। इस घटना की जानकारी ग्रामीण ने किसी को नहीं बताया और वापस आकर कमरे अंदर सो गया। सुबह जब ग्रामीणों को खेत पर संदिग्धावस्था में महिला अहिल्या बाई भोय पति पंचराम की मौत की सूचना बरमकेला पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस ने मृतिका की लाश की जांच के दौरान शरीर व चेहरे में चोट के निशान मिले। वहीं कपड़े अस्त व्यस्त पड़े थे।
पीएम रिपोर्ट में खुलासा : इस घटना के बाद मृतिका का पोस्टमार्टम कराया गया जिसमें डाक्टर ने मृत्यु का कारण सांस रुकने व दम घुटने से होना बताया गया। ऐसे में मृतिका के कमरे से खून के दागयुक्त गोदरी की जप्त किया गया है। इस पर बरमकेला पुलिस ने आरोपी पंचराम भोय पिता गोवर्धन उम्र 45 वर्ष लेन्ध्रा को प्रथम दृष्टया में दोषी पाए जाने पर उसके विरुद्ध धारा 302 , 201 के तहत मामला पंजीबद्ध कर रिमांड में जेल भेज दिया गया है।