बरमकेला। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिलातंर्गत जनपद पंचायत बरमकेला के सामने बरमकेला विकासखंड के समस्त सचिव द्वारा अपने एक सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय आह्वान पर बैठ गए हैं। इनकी प्रमुख मांग है कि 2 वर्ष परीक्षा अवधि पूर्ण होने के पश्चात शासकीयकरण किया जाए। इन मांग को लेकर धरना पर बैठे रहने से गांव में पंचायत स्तर ग्राम पंचायत के कार्य ठप्प हो गए हैं जिससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सचिव संघ काम बंद, कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं। जनपद पंचायत बरमकेला पंचायत सचिव का एकसूत्रीय मांग परीविक्षा अवधि पश्चात् शासकीयकरण की घोषणा नहीं करने के कारण गोबर खरीदी का कार्य नहीं करने एवं गुरूवार 16 मार्च 2023 से काम बंद कलम बंद हड़ताल जनपद पंचायत बरमकेला के सामने हड़ताल कर रहे हैं। पंचायत सचिव संघ का कहना है कि 403/ छ.ग. क्रमांक / 401 / संगठन / 2023- रायपुर 06/03/2023.प्रदेश पंचायत सचिव संघ छ.ग. के बैठक दिनांक 06/03/2023 में लिए गये निर्णय के अनुसार पचायत सचिव की लम्बित मांग परीक्षावधि समाप्ति उपरांत शासकीयकरण के संबंध में बजट 2023-24 में कोई पहल प्रावधान नही करने के कारण पंचायत सचिवों में काफ ी रोष व्याप्त है। सचिव काम बंद कलम बंद हड़ताल हैं। पहले दिन पंचायत सचिव ज्योत्स्न कुमार पटेल, नीलमणि पटेल, संजय कोसले, शौकीलाल मिरी, मनोज कुमार रात्रे, राजेन्द्र पटेल,आल्हाराम साहू, दिनेश बरीहा, अभिषेक पटेल, सनत पटेल, मयाधर सोनवानी, सूरज पटेल, गिरधर हरिपाल, सूरज सिदार, नरेश साहू समेत अन्य प्रमुख रूप से शामिल हुए।