क्राइम

Baramkela : 165 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ 3 गिरफ्तार, एक को एएसआई पर छोडऩे का आरोप, एसपी बोले…

Baramkela News : छत्तीसगढ़ के जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार बरमकेला (Baramkela) और सरिया थाना के उप निरीक्षक एवं स्टाफ के द्वारा मुखबिर की सूचना मिलने पर देवानपाली के खेतों में अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा कच्ची महुआ शराब बनाने की सूचना मिलते ही देवानपाली के खेतों में जाने के बाद तीन व्यक्तियों को धर दबोचा।

जिसमें एक व्यक्ति के द्वारा 7 नग डालडा धी के प्लास्टिक डिब्बों में भरी अवैध महुआ शराब एवं शराब निर्माण में महूआ पास के 6 बोरी के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा गया जिसका नाम राजकुमार भारती पिता हरिचरण भारती उम्र 32 वर्ष निवासी अमलीपाली थाना केडार जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ का रहने वाला बताया। आरोपी राजकुमार भारती द्वारा बिक्री 07 नग 15 लीटर क्षमता वाली पीले रंग की प्लास्टिक डालडा धी के डिब्बे में कच्ची महुआ शराब भरी 105 लीटर जब्त किया गया। जिसकी कुल कीमत 21000 रू बताया जा रहा है।

दूसरे व्यक्ति के द्वारा 4 नग डालडा धी के प्लास्टिक डिब्बों में भरी अवैध कच्ची महुआ शराब जिसकी कीमत एवं शराब निर्माण हेतु महुआ पास तीन बोरी के साथ व्यक्ति को धर दबोचा। प्रत्येक डिब्बे में 15 लीटर कच्ची महुआ शराब भरी कुल 60 लीटर जिसकी कुल कीमत 12000 रुपया बताया जा रहा है। जिसका नाम पदुमलाल रात्रे पिता गोपी रात्रे उम्र 57 वर्ष निवासी देवानपाली थाना बरमकेला जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ बताया गया। दोनों आरोपी के ऊपर आबकारी एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड पर आज भेजा गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार (Baramkela) पुलिस के द्वारा तीन व्यक्तियों को बरमकेला थाना लाया गया था, लेकिन उप निरीक्षक अनजान सिंह कवर के द्वारा गिरहुलपाली निवासी भागवत निराला नामक व्यक्ति को छोडऩे का मामला सामने आया है। भागवत निराला के द्वारा मोटी रकम दे कर कुछ व्यक्ति को छोड़ दिया गया।

उस व्यक्ति को अवैध कच्चा महुआ शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था। लेकिन 3 व्यक्तियों को थाना बरमकेला (Baramkela) लाया गया था। जिसमें सिर्फ दो व्यक्ति के ऊपर ही आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है और भागवत निराला व्यक्ति को पैसा ले देकर छोड़ दिया जाता है। जब इस विषय में हमारे संवाददाता ने सारंगढ़ बिलाईगढ़ एसपी आशुतोष सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि अगर इस तरह का मामला है, तो जानकारी लेकर निश्चित ही उचित कार्यवाही किया जाएगा।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button