खेल

BAN vs AFG : ‘करो या मरो’ के मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराया, सुपर-4 की उम्मीदों को रखा जिंदा

BAN vs AFG Match Report : एशिया कप 2023 में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान (BAN vs AFG) को हरा दिया है. शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली बांग्लादेशी टीम ने अफगानिस्तान को 89 रनों के बड़े अंतर से हराया. वहीं, इस जीत के बाद बांग्लादेश ने अपनी सुपर-4 की उम्मीदों को जिंदा रखा है. इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इस मैच में शाकिब अल हसन की टीम ने शानदार वापसी की. अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 335 रनों का लक्ष्य था. लेकिन अफगान टीम 44.3 ओवर में महज 245 रनों पर सिमट गई.

ऐसा रहा अफगान बल्लेबाजों का हाल… अफगानिस्तान (BAN vs AFG) के लिए इब्राहिम जदरान ने सबसे ज्यादा 74 गेंदों पर 75 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 1 छक्का लगाया. इसके अलावा हशमुतल्लाह शाहीदी ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया. हशमुतल्लाह शाहीदी ने 60 गेंदों पर 51 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके जड़े. राशिद खान ने 15 गेंदों पर 24 रन बनाए, लेकिन टीम के लिए नाकाफी साबित हुआ. वहीं, बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने 4 विकेट झटके. शोरिफुल इस्लाम ने 3 विकेट अपने नाम किया. हसन महमूद और मेंहदी हसन मिराज को 1-1 कामयाबी मिली.

मेंहदी हसन और शंटो ने जड़ा शतक : इससे पहले बांग्लादेश (BAN vs AFG) के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. बांग्लादेश ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 334 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए मेंहदी हसन मिराज और नजमुल हौसेन शंटो ने शानदार शतकीय पारी खेली. मेंहदी हसन मिराज ने 119 गेंदों पर 112 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के जड़े. जबकि नजमुल हौसेन शंटो ने 105 गेंदों पर 104 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए. अफगानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान और गुल्बदीन नैब को 1-1 कामयाबी मिली.

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button