Friday, October 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़बलरामपुरBalrampur Sadak : हिचकोलों खाती सड़कों से मिलेगी निजात, 14 सड़कों की...

Balrampur Sadak : हिचकोलों खाती सड़कों से मिलेगी निजात, 14 सड़कों की सुधरेगी सेहत, 12 करोड़ होंगे खर्च

Balrampur News : रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना अंतर्गत 12 करोड रुपए लागत से होने वाले 14 सड़कों का नवीनीकरण के कार्य का वर्चुअल भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लंबे समय से जर्जर सड़कों (Balrampur Sadak) के नवीनीकरण स्थानीय लोगों के द्वारा की जारी थी। मैंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इसे अवगत कराया था जिनके द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। जर्जर सड़कों के नवीनीकरण का कार्य समय सीमा पर पूर्ण किया जाएगा।

इस अवसर पर विधायक बृहस्पति सिंह ने प्रधानमंत्री सड़क योजना के अधिकारियों को समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया। विधायक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार माना जिनके द्वारा जर्जर सड़कों (Balrampur Sadak) के नवीनीकरण कार्य के लिए 12 करोड रुपए स्वीकृत किए।

किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विकास दुबे ने कहा कि विधायक बृहस्पति सिंह के प्रयास से क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है। इस दौरान मंडी अध्यक्ष जमुना सागर सिंह, पार्षद अशोक जायसवाल, अरुण व्यास मुनि यादव जसवंत सिंह, इंद्रजीत दीक्षित, अभिषेक सिंह, मोनू ठाकुर, मंगलेश प्रजापति, दिलीप गुप्ता, कार्तिक माझी सहीत प्रधानमंत्री सड़क योजना के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

इन सड़कों का होगा नवीनीकरण : पचावल मोड से सिलपतनाला, रामानुजगंज बलरामपुर रोड (Balrampur Sadak) से मितगई, मितगई से विजयनगर पहुंच मार्ग, लुर्गी से सरगड़ी मार्ग, बरौली से मुरका रोड, लोधा से इंदरपुर मार्ग, बसेराखुर्द से बेलसर पहुंच मार्ग, कामेश्वरनगर मुरली साव के घर के पास मोड़ से ग्राम कुशफ र में राजेश यादव के घर होते हुए पीएमजेएसवाई रोड तक धनगांव नहरपुलिया से लूरघुता पहुंच मार्ग का नवीनीकरण होगा।

आना जाना था मुश्किल : मीतगई सरपंच सविता कुमारी सिंह एवं पूर्व सरपंच प्रेम सागर सिंह ने कहा की रामानुजगंज से मितगई रोड के अत्यंत जर्जर हो जाने का आना-जाना मुश्किल होता था प्रतिदिन हजारों लोग परेशान होते थे जो इस रोड से आना-जाना करते थे।विधायक बृहस्पति सिंह के प्रयास से अब हम सबको जर्जर सड़क से मुक्ति मिलेगी।