Wednesday, September 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़बलरामपुरBalrampur News : "रिसेंट ट्रेंड्स ऑफ केमिकल एनालिसिस" विषय पर एक दिवसीय...

Balrampur News : “रिसेंट ट्रेंड्स ऑफ केमिकल एनालिसिस” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामानुजगंज शासकीय लरंगसाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रसायन शास्त्र में “रिसेंट ट्रेंड्स ऑफ केमिकल एनालिसिस” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें डॉ एन.टी. निर्गुडे, विभाग प्रमुख, रसायन शास्त्र विभाग, एन बी मेहता साइंस कॉलेज पालघर मुंबई, डॉ मनमोहन सतनामी विभागाध्यक्ष रसायनशास्त्र विभाग पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय रायपुर सहित देश के जाने माने नामचीन महाविद्यालयों के अध्यापकों ने संगोष्ठी में हिस्सा लिया वहीं संगोष्ठी में अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अशोक जयसवाल, एन के देवांगन प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर उपस्थित रहे। एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन अतिथियों के द्वारा फीता काटकर किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर बी सोनवानी ने कहा कि 13 अक्टूबर 1987 से यह महाविद्यालय संचालित है वर्तमान में यहां 1560 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है 8 विषयों में पीजी की कक्षाएं संचालित है पहली बार राष्ट्रीय स्तर के संगोष्ठी के आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न राज्यों के जाने-माने महाविद्यालयों के प्राध्यापक संगोष्ठी में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। महाविद्यालय में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होना महाविद्यालय परिवार के लिए गर्व की बात है। श्री सोनवानी ने कहा कि महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेमिनार आयोजन कराने का उद्देश्य छात्र छात्राओं को रिसर्च के क्षेत्र में प्रोत्साहित करना तथा छात्र-छात्राओं को इसके प्रति रुचि पैदा करना है। उद्घाटन सत्र को नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अशोक जयसवाल ने भी संबोधित करते हुए आयोजन की जमकर सराहना करते हुए ऐसे आयोजन समय-समय पर कराए जाने की बात कही ताकि छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया जा सके एवं उन्हें नई नई जानकारियां सीखने को मिल सके। राष्ट्रीय संगोष्ठी में किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विकास दुबे, पार्षद राजेश सोनी, महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक रोज लिली बड़ा, एस के धारी, रमेश खैरवार, प्रिया जयसवल, आदित्य दास, मुकेश कुमार योगेश कुमार श्याम बिहारी यादव पवन सिंह भूपेंद्र सेन, कपिल साहू,नरेश कुमार, पूनम शांडिल्य,जमान सिंह पैकरा, वेद राम गायकवाड, वेद कुमार पैकरा, रामजीत राम, रोहित पैकरा सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के सहायक अध्यापक उपस्थित रहे।

 

पोलेरो ग्राफी एवं नैनो नैनो पार्टिकल्स पर हुई विस्तृत चर्चा : डॉक्टर एन टी निर्गुडेजी ने पोलरोग्राफी पर विस्तृत रूप से अपना विचार रखते हुए कहा कि। खाद्य पदार्थ एवं कीटनाशक में कौन सा एलिमेंट कितना मात्रा में पाया जाता है और कितना हानिकारक है या लाभदायक है इसकी जानकारी विस्तृत रूप से बताया गया। डॉ मनमोहन सतनामी के द्वारा नैनो पार्टिकल्स के चर्चा के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए कहां की नैनो पार्टिकल्स बहुत ही सूक्ष्म रूप में होता है जैसे सोने पर निकील की परत चढ़ा देने से या निकील मिला देने से पता नहीं चलता लेकिन नैनो पार्टिकल्स के द्वारा पता लगाया जा सकता है जिससे शरीर में होने वाले नुकसान जैसे खुजली निकल के कारण होती है न कि सोने के कारण। इसी प्रकार कई अन्य उदाहरण देकर नैनो पार्टिकल्स के बारे में समझाया गया।