रामानुजगंज। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की रामानुजगंज शहर की विभिन्न डामरीकृत सड़कों के निर्माण में लोक निर्माण विभाग के द्वारा 12 करोड़ से अधिक की राशि खर्च कर दी गई। वही अब सड़कों के गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे। इतनी बड़ी राशि खर्च होने के बाद भी सड़क कई जगह से गुणवत्ता विहीन कार्य क्षतिग्रस्त होने लगी है जिसे मरम्मत के लिए विभाग लापरवाह नजर आ रहा है। वहीं डामरीकृत सड़क के साथ-साथ नाली भी निर्माण किया गया परंतु विभाग ने लापरवाही पूर्वक में पटिया नहीं डलवाया गया जो आए दिन दुर्घटना का कारण बन रहा। अब विभाग सड़क के दोनों ओर झाड़ी भी सफाई नहीं कर पा रहा है। गौरतलब है कि लोक निर्माण विभाग संभाग रामानुजगंज के द्वारा रामानुजगंज से पुरानडीह मार्ग निर्माण, वन वाटिका का सड़क निर्माण, विश्वकर्मा वेल्डिंग से रिंग रोड तक सड़क निर्माण, वार्ड क्रमांक 13 एवं 14 में डामरीकरण सड़क निर्माण व एक्सचेंज के सामने से रिंग रोड तक सड़क निर्माण सहित अन्य शहर की मार्गो में डामरीकृत सड़क का निर्माण कराया गया था परंतु डामरीकरण के कार्य के गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े हुए थे। शासन के द्वारा पर्याप्त राशि का प्रावधान होने के बाद भी सड़क मानक के अनुरूप नहीं बनाया गया जिस कारण कई जगह सड़क अब क्षतिग्रस्त होने लगा है विभाग अब क्षतिग्रस्त सड़क की सुध लेने की भी जहमत नहीं उठा रहा है।
आए दिन दुर्घटना का कारण : नगर के वार्ड क्रमांक 13 एवं 14 में भी सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग के द्वारा किया गया वहीं नाली का भी निर्माण किया गया वहीं रामानुजगंज से पुरानडीह मार्ग पर भी नाली का निर्माण किया गया है यही नहीं अन्य मार्गों में भी नाली का निर्माण हुआ है परंतु विभाग के द्वारा नाली निर्माण के बाद पटिया नहीं लगाया गया जिस कारण नाली दुर्घटना का कारण बन रहे हैं।
झाड़ी भी सफाई नहीं कर पा रहा विभाग : सड़क के गारंटी पीरियड में होने के बावजूद भी लोक निर्माण विभाग के द्वारा सड़क के दोनों और झाड़ी भी सफ ाई कराने में दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही है गारंटी पीरियड खत्म करने का इंतजार शायद विभाग कर रहा है। विभाग चाहे तो जितनी सड़कें बनी हैं उन्हें ठीक-ठाक थोड़ा बहुत ध्यान देने से रखा जा सकता है परंतु विभाग के अधिकारियों के लापरवाह रवैया से सड़क की स्थिति खराब हो रही है।
नाली बन सकता है बड़ा दुर्घटना का कारण : लोक निर्माण विभाग के द्वारा नाली का निर्माण सड़क के साथ-साथ कराया गया है नाली इस प्रकार से बनाया गया है एवं उसमें पटिया नहीं लगाया गया है वहीं अब नालियों के ऊपर झाड़ी आ गया है जिस कारण नालियां छिप गई है ऐसे में नाली बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है समय रहते इस और विभाग को ध्यान दी जाने की आवश्यकता है।
पर्याप्त राशि फिर गुणवत्ता से समझौता क्यों : लोक निर्माण विभाग संभाग रामानुजगंज को शासन के द्वारा शहर के सड़कों के डामरीकरण के लिए पर्याप्त राशि का प्रावधान किया गया परंतु उसके बाद भी सड़क की गुणवत्ता से समझौता क्यों किया गया यह लोगों के समझ से परे है। यदि विभाग का सड़क के प्रति इसी प्रकार लापरवाह रवैया रहा तो सड़क और क्षतिग्रस्त होगा।
सड़क की चौड़ाई कम : लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए गए सड़क की चौड़ाई कहीं-कहीं बहुत ही कम है वहीं ऊपर से नाली भी खतरनाक ढंग से बनाया गया है। जिसके ऊपर पटिया नहीं लगाया गया है जो दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है समय रहते विभाग को इस और कार्य योजना बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है।