बलरामपुर

Balrampur Former : बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के किसानों को मिली धान के बकाया बोनस की राशि

CG Dhaan Bonus Rashi : केबिनेट मंत्री रामविचार नेताम बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर आयोजित सुशासन दिवस के कार्यक्रम में रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय से आनलाईन शामिल हुए। उन्होंने जिले के किसानों को दो वर्षो के धान के बकाया बोनस राशि (Balrampur Former ) मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दी है।

गौरतलब है कि सुशासन दिवस के मौके पर जिले के 23 हजार 730 किसानों को दो वर्ष के धान के बकाया बोनस राशि उनके बैंक खातों में भुगतान किया गया है। इन किसानों के बैंक खाते में 45 करोड़ 61 लाख 92 हजार की राशि अंतरित की गई है।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले (Balrampur Former ) में आयोजित कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने सभी को सुशासन दिवस की बधाई देते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस सुशासन दिवस के रूप में मनाते हैं।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी का तीसरा वादा पूरा करते हुए लगभग 12 लाख किसानों को पिछले दो साल के धान की बकाया बोनस की राशि 3716 करोड़ रूपए उनके बैंक खाते में जारी कर दी है। इनमें बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 23 हजार 730 किसानों को 45 करोड़ 61 लाख 92 हजार की राशि भी शामिल है।

बोनस पाकर किसानों के खिले चेहरे : सुशासन दिवस के कार्यक्रम में उत्साह के साथ पहुंचे ग्राम पचावल के किसान श्री देवप्रसाद सिंह ने बताया कि उन्हें इस बात की खुशी है कि आज दो साल का बकाया धान बोनस राज्य सरकार दे रही है, उन्हें अब प्रति किं्वटल 300 रुपए के मान से दो साल की लगभग एक लाख रूपये की राशि मिली है। वे इस राशि का उपयोग अपने बच्चों के उच्च शिक्षा देने के लिए करेंगे।

वे बताते हैं कि उन्हें यह राशि मिलने की उम्मीद नहीं थी, परन्तु आज इस राशि के मिलने से उन्हें बड़ी राहत मिली है, इसके लिए उन्होंने राज्य शासन और प्रधानमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया है। इसी तरह अन्य किसानों ने बकाया बोनस राशि मिलने से राज्य शासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button