Wednesday, September 18, 2024
Homeआम मुद्देAyushman Card : आयुष्मान कार्ड बनाने के काम में रोड़ा अटका रहा...

Ayushman Card : आयुष्मान कार्ड बनाने के काम में रोड़ा अटका रहा बिजली विभाग, घंटों बैठने के बाद लोग वापस लौट रहे

बरमकेला। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला अंतर्गत बरमकेला जनपद पंचायत क्षेत्र के गांव – गांव में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए महा अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को ग्राम पंचायत साल्हेओना में भी विशेष शिविर का आयोजन किया गया था लेकिन दोपहर एक बजे से बिजली कटौती कर देने से यह अभियान रुक गया और ग्रामीणों को बिना कार्ड बनाए वापस लौटना पड़ा। पिछले सप्ताह कलेक्टर सारंगढ़ – बिलाईगढ द्वारा आयुष्मान कार्ड योजना की समीक्षा की गई थी। जिसमें से जिले के गांवों में इस योजना के तहत काफी समय संख्या में कार्ड नहीं बनने की जानकारी सामने आई थी। ऐसे में इसके लिए महा अभियान चलाने के निर्देश जनपद पंचायत बरमकेला को दिया गया है और ग्राम पंचायत वार शिविर लगाई जा रही है। एक दिन पहले ही ग्राम पंचायत साल्हेओना में मंगलवार को विशेष शिविर की मुनादी कराई गई थी। ऐसे में मंगलवार सुबह 8 बजे से पंचायत भवन में सीएससी के संचालक पहुंच गए थे। चूंकि आयुष्मान योजना के लिए संबंधित हितग्राही को राशनकार्ड का नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का होना आवश्यक था। इन नंबर से ही बायोमेट्रिक फिंगर लेने के बाद ही योजना से जुड़ता है। लेकिन छोटे बच्चे जिनकी उम्र पांच वर्ष के बाद आधार संख्या का अपडेट होना जरूरी है। उनका अपडेट नहीं होने से आयुष्मान योजना से नहीं जुड़ पाए। कई ग्रामीणों का मोबाइल नंबर पर भी लिंक नहीं हो पाया है। ऐसे में उन्हें वापस होना पड़ा। जबकि दोपहर एक बजे बिजली कटौती शाम छः बजे तक कर दिया गया था। इस वजह से आयुष्मान कार्ड योजना के लिए लगा शिविर को बंद करना पड़ा।

 

 

पांच घंटे की कटौती हुई थी घोषणा : मंगलवार को 132/33 केव्ही सब स्टेशन बरमकेला में आवश्यक रखरखाव और सब स्टेशन सरिया के बाजार पारा में पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि के लिए ग्रामीण क्षेत्रों की 11 केव्ही सभी फीडरों की आपूर्ति बंद कर दिया गया था। जबकि बरमकेला शहरी व सरिया शहरी इलाके में सप्लाई जारी था। पांच घंटे से अधिक बिजली कटौती होने से ग्रामीण क्षेत्रों में परेशानी हुई।

 

 

120 ग्रामीण ही जुड़ पाए : तीन दिन पहले जारी सूची में ग्राम पंचायत साल्हेओना 602 ग्रामीणों का आयुष्मान योजना से नहीं जुडने वालों की नाम सूची जारी किया गया था। मंगलवार को आयोजित शिविर में सिर्फ 120 ग्रामीण का ही आयुष्मान योजना से जुड़ पाए। शेष को फिर से शिविर लगने का इंतजार करना पड़ेगा।

 

 

क्या कहते हैं ग्रामीण

” बच्चे का आधार संख्या अपडेट नहीं होने से आयुष्मान कार्ड शिविर से बैरंग लौटना पड़ा। इसकी जानकारी नहीं था।

गुरु बहला, ग्रामीण साल्हेओना .

” बिजली कटौती हो जाने से और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी लिंक के अभाव में आयुष्मान योजना का शिविर का लाभ नहीं मिल सका।
हरिदास महंत, ग्रामीण साल्हेओना .