मनोरंजन

Auron Mein Kahan Dum : ‘औरों में कहां दम था’ का टीजर हुआ रिलीज

Auron Mein Kahan Dum Tha Teaser : बॉलीवुड में अगर किसी स्टार को बिना शक ने मास सिनेमा का हीरो कहा जा सकता है तो वो बिना शक अजय देवगन हैं. और सिर्फ अपनी प्रेजेंस से स्क्रीन पर जादू कर देने वालीं तब्बू के साथ उनकी जोड़ी, हिंदी सिनेमा की सबसे आइकॉनिक जोड़ियों में से एक है. 

अब ये जोड़ी एक बार फिर से, एक रोमांटिक कहानी के साथ थिएटर्स में जादू करने को तैयार है, फिल्म का नाम है ‘औरों में कहां दम था (Auron Mein Kahan Dum) .’ अजय और तब्बू की इस फिल्म का टीजर आ गया है. और ये टीजर देखने के बाद पक्के वाले बॉलीवुड फैन्स को 90s का दौर याद आ जाएगा. 

अजय देवगन और तब्बू की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ (Auron Mein Kahan Dum) का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर में अजय देवगन और तब्बू होली के रंग में सराबोर नजर आ रहे हैं, जिससे फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है.

नीरज पांडे द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन और तब्बू के साथ जिमी शेरगिल, शांतनू महेश्वरी और साईं मांजरेकर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे. यह फिल्म 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. टीजर के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

फिल्मों में अजय के साथ शायरी का कॉम्बो 1995 में आई ‘दिलवाले’ के वक्त से थिएटर्स में सीटियां-तालियां बरसती रही हैं. ये कॉम्बिनेशन तो वैसे अजय की कई पिछली फिल्मों में ट्राई किया जाता रहा है. मगर ‘औरों में कहां दम था’ में इसकी कोशिश क्लासिक अजय देवगन लेवल को मैच करती है. 

टीजर शुरू होता है होली के सीन से. मोहल्ले में होली खेली जा रही है और सफेद कुर्ते पर बिखरे गुलाल के साथ अजय खड़े हुए कहीं देख रहे हैं. अजय की नजरों की दिशा में कैमरा घूमता है, तो उधर से तब्बू आती दिखाई पड़ती हैं. सफेद सूट पहने, हवा में उड़ते गुलाल के बीच तब्बू की वॉक करके आतीं तब्बू की एंट्री अपने आप में एक सिनेमेटिक मैजिक है. 

इन सब के बीच, अजय की आवाज में शायरी सुनाई दे रही है- ‘जब दिल से धुआं उठा, बरसात का मौसम था… सौ दर्द दिए उसने जो दर्द का मरहम था, हमने ही सितम ढाए-हमने ही कहर तोड़े… दुश्मन थे हमीं अपने, औरों में कहां दम था!’ मगर टीजर जब खत्म होता है तो अजय एक जेल में, कैदियों वाली यूनिफॉर्म पहने, लड़ाई करते दिख रहे हैं. 

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button