Friday, November 22, 2024
HomeखेलAsia Cup 2023 : आज से शुरू होगा एशिया कप का घमासान,...

Asia Cup 2023 : आज से शुरू होगा एशिया कप का घमासान, यहां जानिए टूर्नामेंट का पूरा फिक्सचर और इतिहास

Asia Cup 2023 : पाकिस्तान की मेजबानी में पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की शुरुआत आज से हो रही है। एशिया के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मुकाबले मेजबान पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। छह एशियाई टीमों के बीच 19 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 17 सितंबर को कोलंबो के मैदान पर खेला जाएगा। हाईब्रिड मॉडल में खेला जाने वाले यह टूर्नामेंट टोटल तीन स्टेज में खेला जाएगा। आइए जानते हैं इस टूर्नामेंट का पूरा फिक्सचर-

तीन-तीन टीमों के बीच ग्रुप स्टेज

आज से शुरू हो रहे (Asia Cup 2023) इस टूर्नामेंट के पहले राउंड में दो ग्रुप्स में बंटी तीन-तीन टीमें आपस में दो-दो मुकाबले खेलेंगी। अगले एक हफ्ते ग्रुप स्टेज में टोटल छह मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के एक ग्रुप में भारत, पाकिस्तान और नेपाल की टीम है। जबकि दूसरे ग्रुप में अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम शामिल है।

टॉप-4 टीमों के बीच सुपर-4 राउंड

ग्रुप स्टेज में दोनों ग्रुप्स की टॉप-2 टीमें टूर्नामेंट के अगले राउंड यानि की सुपर-4 में जगह बनाएंगी। सुपर-4 राउंड की शुरुआत 6 सितंबर से होनी है। जिसमें सभी चारों टीमें आपस में एक-एक मुकाबला खेलेंगी। इसके बाद सबसे ज्यादा मैचों के जीतकर टॉप-2 में रहने वाली टीमों के बीच टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।

भारत ने जीती सबसे ज्यादा ट्रॉफी

एशिया (Asia Cup 2023) के इस सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत 39 साल पहले साल 1984 में हुई थी। इसके बाद से यह टूर्नामेंट अब तक कुल 15 बार खेला जा चुका है। इश दौरान भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा सात बार इस खिताब पर कब्जा जमाया है। जबकि श्रीलंकाई टीम ने छह बार और पाकिस्तान ने दो बार एशिया कप की ट्रॉफी जीती है। शेष टीमों को अब भी अपने पहले खिताब का इंतजार है।