Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah Rajnandgaon Speech) ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया था। छत्तीसगढ़ कांग्रेस का आरोप है कि शाह ने राजनांदगांव में सांप्रदायिक तनाव भड़काने के लिए भाषण दिया है। इस मामले में चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है।
प्रदेश कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता और देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah Rajnandgaon Speech) ने भाजपा के राजनांदगांव के प्रत्याशी डॉ. रमन सिंह के नामांकन के लिए आयोजित सभा में दिए अपने भाषण में दंगा भड़काने के उद्देश्य से गलत बयानबाजी की है।
कांग्रेस का आरोप है कि उन्होंने बेमेतरा जिले के बीरनपुर में हुए हत्या के मामले को लेकर अपनी चुनाव सभा में सीधे कहा, भूपेश बघेल सरकार ने तुष्टिकरण के लिए, वोट बैंक की राजनीति के लिए छत्तीसगढ़ के बेटे भुवनेश्वर साहू को लिंचिंग करवाकर मार दिया।
भारतीय जनता पार्टी ने तय किया है कि हम भुवनेश्वर साहू के हत्यारों को उनके अंजाम तक पहुंचाएंगे और इसके प्रतीक के रूप में उनके पिता ईश्वर साहू को चुनाव मैदान में उतारा है। शाह का यह बयान ना केवल आपत्तिजनक है बल्कि इसका एकमात्र उद्देश्य शांत प्रदेश छत्तीसगढ़ में सांप्रदायिक हिंसा भड़काना है।
गृह मंत्री (Amit Shah Rajnandgaon Speech) ने चुनावी फायदे की नीयत से उन्माद भड़काने के लिए यह बयान दिया है। उन्होंने जो कहा है वह बिल्कुल झूठ है। हिंसा और प्रति हिंसा के इस मामले में सरकार ने त्वरित कार्रवाई की थी और आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, घनश्याम राजू तिवारी, सुरेन्द्र वर्मा, अजय साहू, नितिन भंसाली, मणी वैष्णव, सुजीत घिदौड़े उपस्थित थे।