ENTERTAINMENTBOLLYWOODPHOTOS

Akanksha Puri bold photos : शॉर्ट स्कर्ट में आकांक्षा पुरी का बोल्ड लुक वायरल, ग्लैमर से मचाया सोशल मीडिया पर तहलका

Akanksha Puri short skirt photoshoot : भोजपुरी फिल्मों की हॉट और ग्लैमरस अदाकारा आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri bold photos) एक बार फिर अपने स्टाइलिश और बोल्ड लुक से सोशल मीडिया पर छा गई हैं। previewहाल ही में उन्होंने अपना नया फोटोशूट शेयर किया है, जिसमें वह वी नेक, स्लीवलेस और हाई वेस्ट शॉर्ट स्कर्ट ड्रेस में कहर ढा रही हैं। आत्मविश्वास से भरपूर उनके पोज़ और एक्सप्रेशंस ने फैंस को दीवाना बना दिया है।previewआकांक्षा पुरी (Akanksha Puri bold photos) इन दिनों अपने फैशन स्टेटमेंट और फिटनेस के लिए चर्चा में हैं। उनका ये नया लुक एक बार फिर इस बात को साबित करता है कि वह किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं।preview

उनके इस फोटोशूट को देखकर फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।previewआकांक्षा पुरी (Akanksha Puri bold photos) को भोजपुरी इंडस्ट्री में पवन सिंह और खेसारी लाल यादव जैसे सुपरस्टार्स के साथ कई सुपरहिट गानों में देखा जा चुका है। चाहे बात स्क्रीन प्रजेंस की हो या हॉट लुक की, आकांक्षा हर फ्रेम में छा जाती हैं।preview

वर्तमान में वह अपनी आने वाली भोजपुरी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। टीवी और मॉडलिंग से भोजपुरी सिनेमा में कदम रखने वाली आकांक्षा की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। उनके फैन्स को उनके हर नए लुक और प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतज़ार रहता है।preview

आकांक्षा (Akanksha Puri bold photos) ने इस बोल्ड फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह ट्रेंड सेट करने वाली अभिनेत्री हैं। उनका यह ग्लैमरस अवतार न सिर्फ फैंस बल्कि ट्रेंडिंग पेजेस पर भी छाया हुआ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button