अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में 5 व 6 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है। जिला प्रशासन द्वारा शहरों से लेकर गांवों तक सख्ती से लॉकडाउन के नियमों का पालन कराया जा रहा है। ग्रामीण इलाकों में भी लोग जागरूकता दिखा रहे हैं और अपना-अपना काम करने में लगे हुए हैं। छत्तीसगढ़ सरगुजा जिले के लखनपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम तराजू में रविवार की दोपहर कुछ ग्रामीण खेत में स्थित आम तोड़ रहे थे, तभी ग्रामीणों की नजर एक गिलहरी पर पड़ी। शुरू में तो ग्रामीणों ने इसे साधारण गिलहरी मानकर ध्यान ही नहीं दिया। बाद में अचानक लोगों ने देखा कि गिलहरी उड़ने लगी। यह तेजी से एक डंगाल में आ-जा रही थी। गिलहरी पेड़ों में अपने पैर से चढ़ने उतरने के बजाय एक दूसरे पेड़ों पर उड़कर आना जाना कर रही थी। गांववालों को गिलहरी को देखकर यह लग गया था कि यह सामान्य गिलहरी नहीं है। उड़न गिलहरी को देखने गांववालों की भीड़ जमा हो गई थी। कौतूहलवश कुछ गांव वालों ने जिस लकड़ी में जाली लगाकर आम तोड़ रहे थे,उसी जाली का उपयोग कर गिलहरी को पकड़ लिया। जाली में ही उसे पकड़ कर रखा गया और वन अधिकारियों को सूचना दी गई। वन विभाग की टीम भी तत्काल मौके पर पहुंच गई। दुर्लभ प्रजाति के उड़न गिलहरी को ले जाकर संजय पार्क अंबिकापुर में छोड़ा गया ।