रायपुर। IPL 2021 सीजन के 22वें मैच में आज दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम आमने-सामने होगी। यह मैच अहमदाबाद में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। ऋषभ पंत की टीम DC पॉइंट्स टेबल में दूसरे और विराट कोहली की टीम RCB तीसरे स्थान पर है। दोनों टीमों ने इस सीजन अब तक पांच-पांच खेले हैं जिसमें 4-4 जीते हैं। दिल्ली को पंजाब ने शिकस्त दी थी तो वहीं आरसीबी को चेन्नई के खिलाफ एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था। आज जो टीम यह मैच जीतेगी वह टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी। वहीं प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीम मजबूत हो जाएगी। क्योंकि 14 प्वाइंट होते ही प्लेऑफ में जगह लगभग फाइनल हो जाएगा। रिकॉर्ड की बात की जाए, तो बेंगलुरु टीम ऑन-पेपर दिल्ली से मजबूत दिख रही है। दोनों के बीच अब तक कुल 26 मैच हुए हैं। इसमें से RCB ने 15 और DC ने 11 मैच जीते हैं। हालांकि, पिछले 5 मैच की बात की जाए, तो दिल्ली ने बेंगलुरु को लगातार 4 मैच में हराया है। विराट की टीम पिछली बार 2018 में दिल्ली के खिलाफ जीत पाई थी। दोनों टीमें इस सीजन में अहमदाबाद में अपना पहला मैच खेलेंगी।
दिल्ली को रोकने के लिए आरसीबी 8 गेंदबाजों के साथ उतर सकती है: दिल्ली कैपिटल्स को रोकने के लिए विराट कोहली 8 गेंदबाजों के साथ इस मैच में उतर सकते हैं। चेन्नई के खिलाफ आरसीबी की टीम में मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, हर्षल पटेल, काइल जैमीसन, वाशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल के रूप में छह विशेषज्ञ गेंदबाज थे तो डैन क्रिस्चियन और ग्लेन मैक्सवेल के रूप में दो ऑलराउंडर भी शामिल थे। ऐसे में मजबूत बल्लेबाजी वाली दिल्ली की टीम को रोकने के लिए विराट कोहली इसी प्लेइंग इलेवन को जारी रख सकते हैं। क्योंकि दिल्ली के किसी भी बल्लेबाज को थोड़ी भी छूट मिली तो वो आरसीबी के लिए बड़ी मुश्किल पैदा कर सकता है। खासकर ओपनर शिखर धवन तो विध्वंसक लय में चल रहे हैं और सर्वाधिक रन वाली ऑरेंज कैप उन्हीं के कब्जे में है।
अश्विन की जगह ललित यादव को टीम में शामिल कर सकती है दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ी टूर्नामेंट से नाम वापस ले रहे हैं। इसमें दिल्ली कैपिटल्स के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पहले भारतीय हैं जिन्होंने बीच लीग से हटने का फैसला किया है। मतलब डीसी के लिए अश्विन अब उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में उनकी जगह टीम मैनेजमेंट ललित यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है। ललित यादव को दो मैचों में मौका दिया गया था, लेकिन कोई विशेष कमाल नहीं कर पाए थे। अब अश्विन की भरपाई के लिए टीम में उन्हें बरकरार रखा जा सकता है।