Thursday, November 21, 2024
Homeशिक्षाSchool Holiday : छत्तीसगढ़ में दिवाली पर इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल-कालेज,...

School Holiday : छत्तीसगढ़ में दिवाली पर इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल-कालेज, इस दिन से शुरू होगी छुट्टियां

Public Holidays 2024 : दीपावली का त्योहार आ चुका है और इसी के साथ एक बार फिर छात्रों के लिए स्कूल की छुट्टी (School Holiday) खत्म होने का समय आ रहा है। स्टूडेंट्स को इस बार दिवाली पर 4 से 5 दिन का अवकाश मिलने वाला है। इसका सिलसिला अक्टूबर महीने से शुरु होगा और नवंबर महीने की शुरुआत भी छुट्टियों के साथ ही होगी।

साल 2024 में धनतेरस का त्योहार 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ तमाम राज्यों में दिवाली का अवकाश शुरू होने वाले हैं। छात्रों के लिए स्कूल की छुट्टी भी इस दिन से शुरू होगी।

इस बार नरक चतुर्दशी या छोटी दिवाली 30 अक्टूबर मनाई जाएगी और इस अवसर पर भी देश भर के तमाम स्कूलों में अवकाश रहेगा। यह कई जगहों पर दिवाली की छुट्टी का दूसरा दिन होने वाला है।

दिवाली के त्योहार को लेकर इस बार 31 अक्टूबर और 1 नवंबर के दिन को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी लेकिन पंचांग की जानकारी रखने वाले ज्यादातर विद्वानों का मानना है कि इस बार दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी। यानी दिवाली पर स्कूल का अवकाश 31 अक्टूबर को ही होगा।

दिवाली के बाद 1 नवंबर को कुछ जगहों पर स्कूल खुल सकते हैं लेकिन कई जगहों पर बीच में इस एक दिन स्कूल नहीं खोले जाएंगे और छुट्टी जारी रहेगी। 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा का पर्व मनाया जाता है और इस अवसर पर भी दिवाली की क्रमवार छुट्टी रहने वाली है।

गोवर्धन पूजा व भाई दूज की छुट्टी (School Holiday)

इस बार भाई दूज का पर्व 3 अक्टूबर को मनाया जाने वाला है और इस अवसर पर भी अवकाश रहने वाला है क्योंकि इस दिन रविवार की भी छुट्टी है। कई जगहों पर भाई दूज के दिन 3 नवंबर को भी स्कूल बंद रहने वाले हैं। कुल मिलाकर छात्रों को छत्तीसगढ़ में दिवाली के अवसर पर 4 से 6 दिन की छुट्टियां मिलने जा रही हैं।