Raipur News : रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशी (Congress Candidate) की घोषणा कर दी है। आकाश शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है। उनका मुकाबला बीजेपी के सुनील सोनी से होगा। मंगलवार को एक ओर जहां आकाश के घर में बड़ी संख्या में समर्थक सुबह से ही नाम के ऐलान का इंतजार कर रहे थे। वहीं, दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भी उनके लिए बधाई पोस्ट नजर आने लगे। सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें नाम घोषित होने से पहले ही बधाई दे दी।
कांग्रेस चुनाव समिति ने 14 दावेदारों में से प्रमोद दुबे और आकाश शर्मा का नाम शॉर्टलिस्ट कर पार्टी आलाकमान को भेजा था। दरअसल रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए कांग्रेस के 14 लोगों ने दावेदारी की थी। कई दौर की चर्चा के बाद प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में चार नामों पर गंभीरता से चर्चा की गई। इनमें प्रमोद दुबे, आकाश शर्मा, कन्हैया अग्रवाल और ज्ञानेश शर्मा के नाम शामिल थे।
इन नामों पर चर्चा के बाद प्रमोद और आकाश के नाम का पैनल तैयार कर पार्टी आलाकमान को भेजा गया है। पहले ही संकेत मिल रहे थे कि युवा नेता आकाश शर्मा का कैंडिडेट (Congress Candidate) बनना लगभग तय है। बताया गया है कि आकाश के नाम को लेकर सभी बड़े नेताओं ने अपनी सहमति जताई थी।
जानिए कौन हैं आकाश शर्मा (Congress Candidate)
आकाश शर्मा छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं। वह एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। 2023 के विधानसभा चुनाव में भी आकाश शर्मा ने अपनी दावेदारी पेश की थी लेकिन पार्टी ने तब उन्हें टिकट नहीं दिया था। हाल के दिनों में आकाश शर्मा छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और सुर्खियों में हैं। आकाश शर्मा को टिकट देकर कांग्रेस जातिगत समीकरण साधने की कोशिश की है। आकाश की छवि मिलनसार नेता के रूप में है।