Exit Poll Result : हरियाणा और जम्मू कश्मीर में किसकी सरकार बनेगी यह तो 8 अक्टूबर को EVM खुलने पर ही साफ होगा, लेकिन विभिन्न EXIT POLL ने मतदान खत्म होते ही अपनी भविष्यवाणी कर दी है. एग्जिट पोल्स (Haryana Exit Poll) के मुताबिक हरियाणा में कांग्रेस की भयंकर आंधी में पिछले 10 साल से सत्तारूढ़ बीजेपी उड़ती दिखाई दे रही है.
वहीं जम्मू कश्मीर में कांग्रेस और नैशनल कॉन्फ्रेंस की जोड़ी को बढ़त जरूर है, लेकिन सीन में थोड़ा सस्पेंस है. दोनों बहुमत के आकंड़े 46 से कुछ पीछे दिखाई दे रहे हैं. बीजेपी के लिए जम्मू कश्मीर में सरकार बनाना असंभव सा लग रहा है.
अगर वह महबूबा की पीडीपी और निर्दलीयों को मिला ले तो कुछ समीकरण बन सकता है, लेकिन इस बार बीजेपी और पीडीपी की उस पुरानी दोस्ती में कई नए मोड़ आ चुके हैं.
बीजेपी के हैट-ट्रिक के अरमान अधूरे
EXIT POLLS के नतीजों को देखते हुए लग रहा है कि हरियाणा में बीजेपी हैट-ट्रिक लगाने से चूक जाएगी. वहां कांग्रेस वापसी करती नजर आ रही है. इसकी भविष्यवाणी एग्जिट पोल कर रहे हैं. हरियाणा में शनिवार को 90 सीटों के लिए मतदान हुआ. चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा में 61.32 पर्सेंट वोटिंग हुई थी.
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की 90-90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग पूरी हो गई है। वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी। उससे पहले शनिवार को एग्जिट पोल्स जारी किए गए। उसके आधार पर पोल ऑफ पोल्स भी सामने आया। दोनों राज्यों में सरकार बनाने के लिए 46 सीटें जरूरी हैं।
हरियाणा में 12 सर्वे एजेंसियों ने एग्जिट पोल किए। जम्मू-कश्मीर में भी 9 एजेंसियों ने एग्जिट पोल किया। इन सबको मिलाकर पोल ऑफ पोल्स का हिसाब लगाया गया। पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक, हरियाणा के 12 सर्वे में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है। पार्टी को 56 सीटें मिलने का अनुमान है। भाजपा बहुमत से काफी दूर 27 सीटों पर सिमट सकती है।
पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के 10 पोल में से 5 नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बना रहे हैं, जबकि 5 में वह बहुमत से 10 से 15 सीटें दूर दिख रही है। पार्टी को 40 सीटें मिलने का अनुमान है। भाजपा 30 सीटें ला सकती है। PDP और अन्य को 10-10 सीटें आएंगी।