Thursday, November 21, 2024
HomeराजनीतिHaryana Vidhansabha Chunav : 90 सीटों पर 1 बजे तक 36.69%...

Haryana Vidhansabha Chunav : 90 सीटों पर 1 बजे तक 36.69% मतदान, घोड़े पर सवार होकर वोट डालने पहुंचे सांसद नवीन जिंदल

Haryana Assembly Election 2024 :  हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान (Haryana Vidhansabha Chunav) जारी है। राज्य में कल 1031 कैंडिडेट्स अपनी किस्मत ईवीएम मैं कैद हो रही है। जिसमें 101 महिलाएं शामिल है। सभी प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 20,35,4350 मतदाताओं के हाथों में है। इनमें 1077 59 57 पुरुष और 9577 926 महिला वोटर्स हैं। वहीं, अन्य वॉटर्स की संख्या 467 है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और जेजेपी के दुष्यंत चौटाला जैसे दिग्गजों के भाग्य का फैसला भी होना है। आपको बता दें कि राज्य में 2063 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। साथी सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर नहीं जानकारी दी की 29462 पुलिस कर्मी, 21196 होमगार्ड के जवान सहित 10403 स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) तैनात किए गए हैं।

कौन से दल कितनी सीटों पर लड़ रहे हैं (Haryana Vidhansabha Chunav) 

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा 90 में से 89 सीटों पर लड़ रही है। कांग्रेस ने भी 89 सीटों पर कैंडीडेट्स खड़े किए हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी की बात करें तो वह 88 सीटों पर लड़ रही है। जेजेपी और एएसपी कागठबंधन हुआ है।

राज्य की कुल 90 सीट ऑन में से जेजेपी 66 सीटों पर और आजाद समाज पार्टी 12 सीटों पर लड़ रही है। दूसरी ओर आईएलएनडी और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन 86 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। जिसमें से ILND ने 51 और BSP ने 35 सीटों पर दांव लगाया है। वहीं, सीपीएम मैं एक ही सीट पर अपना उम्मीदवार खड़ा किया है।

हॉट सीटें

ऐलनाबाद विधानसभा सीट, अंबाला सीट, रनिया सीट, लाडवा सीट और उचाना कलां सीट पर सबकी नजर टिकी हुई है। जुलाना विधानसभा सीट पर भी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा जहां कांग्रेस ने अपनी ओर से पहलवान विनेश फोगाट पर भरोसा जताया है।

 

90 सीटों पर हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी सांसद नवीन जिंदल कुछ अलग ही अंदाज में वोट डालने पहुंचे। सांसद घोड़े पर सवार होकर कुरुक्षेत्र में एक मतदान केंद्र पहुंचे और वोट डाला।