राजधानी टाइम्स छत्तीसगढ़ :- आदर्श भारती में आन-बान-शान से लहराया तिरंगा।
किरोड़ीमलनगर । जिन्दल आदर्श ग्राम्य भारती विद्यालय, किरोड़ीमलनगर में 77वाँ गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में किया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ भारत माता की पूजा व ध्वजा फहराने के साथ हुआ । इस अवसर पर विद्यालय के एनसीसी छात्रों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट एवं संगीत विभाग द्वारा भावपूर्ण देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया ।
समारोह के मुख्य अतिथि विजय कुमार अग्रवाल (चेयरमेन, आदर्श भारती शिक्षण समिति, किरोड़ीमलनगर) ने अपने उद्बोधन में शहीदों व स्वाधीनता सेनानियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ये उन्हीं के बलिदानों का प्रतिफल है कि आज हम स्वतंत्र भारत के नागरिक देश को उन्नति और विकास के शिखर पर ले जाने के लिए प्रयासरत हैं और वचनबद्ध रहेंगे। हमें देश की एकता, अखण्डता एवं सम्प्रभुता बनाये रखनी चाहिए । हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हम जिस आजादी में सांस ले रहें हैं वह हमारे वीर जवानों की देन है। हमें भी अपनी स्वतंत्रता बनाये रखने का संकल्प लेते हुए देश के विकास में हर संभव योगदान देना चाहिए ।
आदर्श भारती शिक्षण समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री भरोस राम पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत की एकता व स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए हमें सदैव तत्पर रहना चाहिये । हमारा कर्तव्य है कि भारतीय गणतंत्र की वर्षगांठ के पावन अवसर पर हम प्रण करें कि भारत की स्वतंत्रता तथा संविधान की मर्यादा बनाये रखने के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे । साथ ही उन्होंने मिल-जुलकर रहने व सौहार्द्र की भावना रखने की बात कही ।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रणय कुमार अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें भारतीय होने के नाते गर्व करना चाहिए और यह प्रतिज्ञा करनी चाहिए कि हम किसी भी प्रकार के आक्रमण या अपमान से अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए सदा देश भक्ति से पूर्ण और ईमानदार रहेंगे। देश वासियों को जीवन मूल्यों के धरोहर को संचित करना होगा। हमारा गणतंत्र दिवस इन्हीं जीवन मूल्यों पर आधारित है, जिसे संरक्षित किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने छात्रों से आगामी परीक्षाओं में अधिकतम अंक प्राप्त करने हेतु लगन पूर्वक अध्ययन करने हेतु आह्वान करते हुये कहा कि यही एक सफल सशक्त एवं विकसित भारत की नींव का प्रथम पायदान है ।
सीबीएसई बोर्ड की प्राचार्या श्रीमती प्रियंका जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि संविधान व देश की रक्षा हम तभी कर सकते हैं, जब हम अपने कर्तव्यों को निष्ठा व ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करें हमारे पवित्र लोकतंत्र की रक्षा में लगे हमारे वीर जवानों की कुर्बानियों को हमें नहीं भूलना चाहिए। विद्यार्थी जब अनुशासित व आज्ञाकारी बनकर विद्यालय व समाज के प्रति अपने कर्तब्यों को निभाऐं तभी हम भारत माता को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं ।
सीजी बोर्ड – अंग्रेजी माध्यम की प्राचार्या श्रीमती रीना नाथ ने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि एक अच्छा और जिम्मेदार नागरिक ही एक अच्छे समाज की संरचना करता है । उन्होंने कहा कि यही सामाजिक चेतना और नैतिक आधार हमारे देश को मजबूत बनाता है तथा कार्यपालिका सहित संपूर्ण व्यवस्था को सुव्यवस्थित रूप प्रदान करता है।
इस अवसर पर गुलाबचंद देवांगन द्वारा रचित छत्तीसगढ़ी रामायण की एक प्रति उनकी ओर से उनके पौत्र आयुष कुमार देवांगन के द्वारा विजय कुमार अग्रवाल को सप्रेम भेंट की गईं । उक्त रामायण गुलाबचंद देवांगन द्वारा रामचरितमानस का अच्छरश: अनुवाद छत्तीसगढ़ी भाषा में किया गया है ।
विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह सह प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया ! कार्यक्रम में आदर्श भारती शिक्षण समिति के सचिव अनुज राम सिदार तथा सह-सचिव दिनेश कुमार उरांव, विशिष्ठ अतिथि बृजकिशोर सिंह ठाकुर सहित लगभग 873 छात्र-छात्राएँ, शिक्षक-शिक्षिकाएँ व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी सहयोगी शिक्षक-शिक्षिकाओं, कार्यकारी सदस्यों एवं समिति के सदस्यों के प्रति विद्यालय के सीजी बोर्ड हिंदी माध्यम के प्राचार्य श्री संजय कुमार शर्मा द्वारा आभार व्यक्त किया गया। उनके समर्पण, सहयोग और सक्रिय सहभागिता से यह विशाल एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सका । राष्ट्रगीत एवं समस्त छात्र-छात्राओं को मिष्ठान वितरण के साथ समारोह का समापन हुआ ।











