Kanker Road Accident : मेला जा रहे यात्रियों की गाड़ी नाले में गिरी, चालक सहित दो की मौत, 16 घायल

By admin
3 Min Read
Kanker Road Accident

Pakhanjore Fair Accident : कांकेर शहर से सटे ग्राम कुलगांव में बुधवार दोपहर करीब 12 बजे एक भीषण सड़क हादसा (Kanker Road Accident) हो गया। तेज रफ्तार से जा रहा 18 यात्रियों से भरा वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से उतरते हुए नाले में जा गिरा। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 16 यात्री घायल हो गए। घायलों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

इसे भी पढ़ें : Balod Dog Bite Cases : कुत्तों के आतंक से परेशान छत्तीसगढ़ के इस गांव के लोग, एक दिन में 16 हमले

मृतकों की पहचान ओमप्रकाश कार्ला, निवासी बोरगांव, केशकाल और मिताली मजूमदार (पति निर्मल मजूमदार), निवासी जिला नवरंगपुर (ओडिशा) के रूप में हुई है। ओमप्रकाश कार्ला वाहन का चालक और मालिक बताया जा रहा है। हादसे में घायल सभी लोगों को तत्काल कोमलदेव मेडिकल कॉलेज अस्पताल, कांकेर पहुंचाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल (Kanker Road Accident) तीन यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार वाहन (Kanker Road Accident) में सवार सभी यात्री ओडिशा के नवरंगपुर जिले से पखांजूर मेला घूमने जा रहे थे। ग्राम कुलगांव के पास मोड़ पर वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते वाहन सीधे नाले में जा गिरा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन की गति काफी तेज थी और मोड़ पर ब्रेक लगते ही संतुलन बिगड़ गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े।

इसे भी पढ़ें : Deer vs Rhino Viral Video : गैंडे से भिड़ा नन्हा हिरण, जिसने भी देखी यह लड़ाई… Video हुआ वायरल

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। वहीं समाजसेवी संस्था के प्रमुख अजय पप्पू मोटवानी अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और घायलों की स्थिति की जानकारी ली।

क्षमता से अधिक सवारी बनी हादसे की वजह

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वाहन में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे। क्रूजर वाहन में चालक (Kanker Road Accident) सहित 12 से 15 लोगों की बैठने की क्षमता होती है, जबकि हादसे के समय वाहन में 18 लोग बैठे हुए थे। प्रारंभिक तौर पर तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।

इसे भी पढ़ें : Open School Exam Schedule 2026 : छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल परीक्षा 2026 की समय-सारिणी घोषित

पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और पूरे मामले की जांच जारी है। गौरतलब है कि जिले में इन दिनों सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है, इसके बावजूद लगातार हो रहे सड़क हादसे प्रशासन के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading