Balrampur-Ramanujganj News : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामानुजगंज जल संसाधन संभाग क्रमांक 2 भ्रष्टाचार को लेकर हमेशा से पूरे छत्तीसगढ़ में सुर्खियों में रहा है। एक बार फिर जल संसाधन विभाग के कारनामे से लोग हैरान हैं। इस बार तो कागजों में ही विभाग द्वारा ग्राम पुरानडीह में छठ घाट (Chhath Ghat) का निर्माण कर दिया। यहां के लोग छठ घाट 4 वर्षों से खोज रहे हैं परंतु अब तक उन्हें छठ घाट नहीं मिल पाया है। छठ घाट के नाम पर 50 लाख विभाग द्वारा फर्जी मास्टर रोल एवं मटेरियल के नाम पर निकाल लिया।
गौरतलब है कि जल संसाधन विभाग के द्वारा मनरेगा के तहत ग्राम पंचायत पुरानडीह में छठ घाट का निर्माण होना बताया गया विभाग के एक उप अभियंता के द्वारा कथित रूप से ठेकेदारी एवं बिल रिकॉर्ड दोनों काम एक साथ किया जाता है। जिसके द्वारा ग्राम पुरानडीह में छठ घाट के नाम पर बल रिकॉर्ड किया गया, यहां तक की मटेरियल का भी भुगतान होना बताया गया।
छठ घाट के नाम पर 50 लाख रुपए निकाल लिए गए लगभग 4 वर्षों से ग्राम पुरानडीह के लोग छठ घाट ढूंढ रहे हैं परंतु अब तक उन्हें छठ घाट नहीं मिला अब छठ घाट ढूंढने के लिए मनरेगा आयुक्त एवं एसीबी को शिकायत करने की तैयारी चल रही है।
जल संसाधन विभाग में लगातार शिकायत आ रही है परंतु विभाग के अधिकारी आंख मूंदे हुए है मानो भ्रष्टाचारियों को भ्रष्टाचार करने की खुली छूट दे रखी हो। विभाग के सूत्रों ने बताया कि सर्वे के नाम पर जिस प्रकार से पूर्व में करोडो रुपए का वारा न्यारा किया गया था फिर से सर्वे के नाम पर करोड रुपए निकाल कर डकार लिए गए।
क्या कहते हैं सरपंच सचिव : इस संबंध में हमने जब ग्राम पंचायत के सचिव सत्यनारायण से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि गांव में जल संसाधन विभाग द्वारा कहीं भी छठ घाट का निर्माण नहीं किया गया है। वहीं ग्राम पंचायत पुरानडीह के सरपंच संगीता देवी ने कहा कि गांव में कहीं भी छठ घाट का निर्माण नहीं हुआ है।