Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ शासन के निर्णय के अनुरूप स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत पंचायत एवं नगरीय निकाय संवर्ग के शिक्षकों के संविलियन (Teacher Samvilian) की प्रक्रिया लगातार आगे बढ़ रही है। इसी क्रम में मंगलवार को 112 शिक्षकों का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन किया गया, जिनमें 100 शिक्षक पंचायत संवर्ग से और 12 शिक्षक नगरीय निकाय संवर्ग से शामिल हैं। संविलियन के साथ ही संबंधित जिलों में इन शिक्षकों की पदस्थापना की प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गई है।
इसे भी पढ़ें : Deputy Ranger Suspended : रेस्ट हाउस में अश्लील नृत्य, डिप्टी रेंजर व वनपाल निलंबित
स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार शिक्षकों के सेवा हितों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है। पंचायत एवं नगरीय निकाय संवर्ग के शिक्षकों का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन (Teacher Samvilian) एक ऐतिहासिक और न्यायसंगत निर्णय है। लंबे समय से लंबित प्रकरणों का निराकरण कर शिक्षकों को उनका अधिकार देना सरकार की प्राथमिकता रही है। इस निर्णय से शिक्षकों का मनोबल बढ़ेगा और प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी।
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा 23 दिसंबर 2025 को जारी संविलियन (Teacher Samvilian) आदेश एवं निर्देशों के अनुपालन में संभागीय संयुक्त संचालकों और जिला शिक्षा अधिकारियों से पालन प्रतिवेदन प्राप्त किया गया है। शासन के निर्णय के अनुसार 8 वर्ष अथवा उससे अधिक सेवा पूर्ण करने वाले लगभग 1 लाख 28 हजार 800 पंचायत एवं नगरीय निकाय शिक्षक तथा 2 वर्ष सेवा पूर्ण करने वाले लगभग 16 हजार शिक्षकों का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन किया जा चुका है।
इसे भी पढ़ें : Virat Kohli ODI Records : विराट कोहली ने वडोदरा वनडे में तोड़ा गांगुली का रिकॉर्ड
इसके अतिरिक्त पंचायत विभाग और नगरीय प्रशासन विभाग से प्राप्त ऐसे प्रकरण, जिनमें लंबी अनुपस्थिति, न्यायालयीन प्रकरण अथवा अन्य कारणों से पूर्व में संविलियन नहीं (Teacher Samvilian) हो सका था, उनका परीक्षण राज्य स्तरीय समिति द्वारा किया गया। समिति के परीक्षण के उपरांत प्राप्त पालन प्रतिवेदन के आधार पर विभिन्न जिलों के शिक्षकों का संविलियन किया गया।
राज्य स्तरीय समिति के निर्णय के अनुसार धमतरी जिले से 1, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई से 4, बलरामपुर से 3, बलौदाबाजार से 1, रायगढ़ से 5 शिक्षक का संविलियन किया गया। इसी तरह राजनांदगांव से 1, सरगुजा से 83, सारंगढ़-बिलाईगढ़ से 2, सुकमा से 1, जांजगीर-चांपा से 2, जशपुर से 1, गरियाबंद से 4, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 1, बिलासपुर से 1, कोंडागांव से 1 तथा कोरिया जिले से 1 शिक्षक का पंचायत अथवा नगरीय निकाय संवर्ग से स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन किया गया है। संभागीय एवं जिला शिक्षा अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी संबंधित संभागों और जिलों में संवर्ग के पदों पर संविलियन (Teacher Samvilian) आदेश जारी कर दिए गए हैं तथा शिक्षकों की स्कूल शिक्षा विभाग में विधिवत पदस्थापना कर दी गई है।











