Balrampur News : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के जल संसाधन विभाग (Jal Sansadhan Vibhag) रामानुजगंज हमेशा से विवादों में रहा है। यहां के अधिकारियों पर करोड रुपए की भ्रष्टाचार के आरोप लगे। यहां तक की तात्कालिक अधिकारियों को निलंबित भी किया गया एवं fir भी दर्ज कराई गई। परंतु इसके बाद भी जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली में सुधार नहीं हो रहा है।
एक बार फिर जल संसाधन विभाग (Jal Sansadhan Vibhag) विवाद की चर्चा हो रही है जी जल संसाधन विभाग के उप अभियंता के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज हुई है एवं उसे अंबिकापुर पदस्थापना की गई है उसे रामानुजगंज में एसडीओ का प्रभार दिया गया है विभाग की सूत्रों के माने तो उनके द्वारा करोड रुपए के भुगतान भी करवा लिए गए हैं ऐसे में विभाग का भ्रष्टाचार कैसे रुकेगा।
जल संसाधन विभाग (Jal Sansadhan Vibhag) के एक उप अभियंता के विभाग में गहरी पेठ के कारण उसके भ्रष्टाचार के विरुद्ध विभाग कोई कार्यवाही नहीं कर पा रहा है।यहां तक की लगातार शिकायतों के बाद सजा की जगह इनाम मिल रहा है वर्तमान में वह उप अभियंता अंबिकापुर में पदस्थ है परंतु रामानुजगंज में उसे एसडीओ का प्रभार दे दिया गया है विभाग की सूत्रों की माने तो उनके द्वारा करोड रुपए के भुगतान करवा लिए गए हैं। यदि जांच हुआ तो कई खुलासा होगा।
उप अभियंता अंबिकापुर में पदस्थ है परंतु उन्हें एसडीओ का प्रभार रामानुजगंज में दिया गया है वे रामानुजगंज में नहीं रहते हैं यहां का काम कागजों में सिर्फ अंबिकापुर से होता है।
उक्त उप अभियंता की नौकरी मात्र 10 वर्ष की करीब हो रही है परंतु इसने कम समय में वह करोड रुपए का आसानी हो गया है जो जांच का विषय है कई जगह अपने एवं रिश्तेदारों के नाम से जमीन भी लिया गया है