Friday, November 22, 2024
HomeराजनीतिAmit Shah Sabha : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सभा के साथ...

Amit Shah Sabha : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सभा के साथ छत्तीसगढ़ में कल बीजेपी करेगी लोकसभा चुनाव का आगाज

Loksabha Chunav 2024 : भाजपा कल लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश में आगाज करने जा रही है। 22 फरवरी को पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर के साथ कांकेर और महासमुंद लोकसभा क्षेत्र की क्लस्टर स्तरीय बैठक लेंगे। इसके बाद वे जांजगीर के लिए रवाना हो जाएंगे। वहां हाईस्कूल ग्राउंड में जनसभा (Amit Shah Sabha) को संबोधित करेंगे। यहीं से वे चुनावी बिगुल फूकेंगे।

लोकसभा चुनाव को देखते हुए अमित शाह (Amit Shah Sabha) का छत्तीसगढ़ दौरा काफी अहम माना जा रहा है. वर्तमान में बस्तर और कोरबा लोकसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. इसे कांग्रेस का गढ़ माना जाता है, लेकिन छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में आए नतीजों से पार्टी आलाकमान में उत्साह है.

ऐसे में प्रदेश के सभी 11 लोकसभा सीटों पर चुनाव जीतने के लिए अमित शाह का पूरा फोकस छत्तीसगढ़ पर है. खासकर वर्तमान में जिन सीटों में कांग्रेस का कब्जा है, वहां आने वाले चुनाव में बीजेपी की जीत का परचम लहराने के लिए क्लस्टर की बैठक में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेंगे.

लोकसभा चुनाव को उम्मीद जताई जा रही है कि पूरे देश में आम चुनाव अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह में होंगे, ऐसे में मार्च के पहले ही सप्ताह में बीजेपी अपने लोकसभा प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर देगी. आम चुनाव से पहले बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के बड़े नेताओं से राय शुमारी के लिए कलस्टर स्तरीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में खुद गृहमंत्री अमित शाह शामिल होने 22 फरवरी को छत्तीसगढ़ दौर में पहुंच रहे हैं.