Friday, November 22, 2024
Homeछत्तीसगढ़बलरामपुरTrimbakeshwar Mahadev Mandir : त्रंबकेश्वर महादेव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह का...

Trimbakeshwar Mahadev Mandir : त्रंबकेश्वर महादेव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भव्य आयोजन

Balrampur News : रामानुजगंज रिंग रोड में पहाड़ी मंदिर के समीप 12वीं बटालियन परिसर में 12वीं बटालियन के द्वारा में श्री त्रंबकेश्वर महादेव मंदिर (Trimbakeshwar Mahadev Mandir) का प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भव्य आयोजन 20 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक होगा जिसे लेकर व्यापक स्तर में किया गया की जा रही है। श्री त्रंबकेश्वर महादेव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर नगर के धर्म प्रेमी लोगों एवं 12वीं बटालियन के लोगों में उत्साह चरम पर है।

विगत 4 वर्षों से श्री त्रंबकेश्वर महादेव मंदिर (Trimbakeshwar Mahadev Mandir) के निर्माण का कार्य हो रहा था। परंतु मंदिर के निर्माण में सेनानी डी.एस. मरावी के पदभार संभालने के बाद बटालियन परिवार एवं नगर वासियों के सहयोग से मंदिर का निर्माण में तेजी आया एवं मंदिर का निर्माण पूर्ण किया गया।

20 जनवरी को कलश यात्रा के बाद पूजन प्रारंभ होगा, वही 21 जनवरी को प्रातः काल से पूजन एवं अधिवास आयोजित किया गया है वही 21 जनवरी को ही दोपहर में भव्य शोभा यात्रा निकालकर नगर भ्रमण होगा व 22 जनवरी को पूजनज़ प्राण प्रतिष्ठा, पूर्णांहुति वह विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसे लेकर व्यापक स्तर में तैयारी की जारी है पूरे मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्र को सजाया जा रहा है।

श्री त्रंबकेश्वर महादेव मंदिर प्रकृति के सुरम्य वातावरण के बीच स्थित है जिसका यहां की खूबसूरती देखते बनती है वही बटालियन के द्वारा इस सजाने में कोई कमी नहीं की गई है मंदिर परिसर को भव्य बनाया ही गया है वही गार्डन भी आकर्षण का केंद्र रहेगा।

श्री त्रंबकेश्वर महादेव मंदिर (Trimbakeshwar Mahadev Mandir) के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर व्यापक स्तर में बटालियन परिवार एवं नगर वासियों के द्वारा तैयारियां की जा रही है। मंदिर का कार्य जो 4 वर्षों से मंथर गति से चल रहा था वही नव पदस्थ सेनानी के प्रयासों से मंदिर का निर्माण पूर्ण होकर प्राण प्रतिष्ठा किया जा रहा है।