Friday, October 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़बलरामपुरAnnual Function : सशिमं में मनाया वार्षिकोत्सव, छात्रों की प्रस्तुति ने मोहा...

Annual Function : सशिमं में मनाया वार्षिकोत्सव, छात्रों की प्रस्तुति ने मोहा मन

Balrampur News : सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रंगारंग वार्षिक उत्सव (Annual Function) का आयोजन स्कूल के व्यवस्थापक एवं नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल, उपाध्यक्ष बजरंग गुप्ता गायत्री परिवार के एसपी निगम, वरिष्ठ अधिवक्ता विमलेश सिन्हा, अजय केसरी, अशोक केसरी, रमेश अग्रवाल, सुभाष केसरी, दयाशंकर दुबे, मोहन गुप्ता सहित अन्य अतिथियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया। वार्षिक उत्सव में 200 से अधिक छात्र-छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक 42 सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसकी दर्शकों के द्वारा जमकर सराहना की गई।

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर स्कूल के व्यवस्थापक रमन अग्रवाल ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर क्षेत्र की अग्रणी शैक्षणिक संस्था है जहां शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को संस्कार भी मिल रहा है मुझे यह कहते हुए गर्व महसूस होता है कि यहां के बच्चे आज उच्च प्रशासनिक सेवा में जहा पदस्थ हैं.

वही डॉक्टर, इंजीनियर और अच्छे व्यवसाई बन नगर और विद्यालय का नाम गौरवान्वित कर रहे है। श्री अग्रवाल ने कहा कि बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियां स्कूल में संचालित हो सके इसके लिए हम सभी प्रयास करते रहते हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता विमलेश सिंह ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर उत्तरोत्तर प्रगति कर रही है जिस कारण सरस्वती शिशु मंदिर का क्षेत्र के स्कूलों में एक अलग पहचान है।

गायत्री परिवार के एसपी निगम ने स्कूल के व्यवस्थापक सहित पूरी विद्यालय की टीम के द्वारा स्कूल (Annual Function) को आगे बढ़ाने के लिए किए जा रहे योगदान की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहां की मेरा बेटा आज वैज्ञानिक है जो सरस्वती शिशु मंदिर का ही छात्र रहा है। स्कूल के प्राचार्य अजीत पांडे ने कहा कि शिक्षा का संबंध जितना व्यक्ति से है उससे अधिक समाज से है मानव अपने जीवन में जो कुछ अर्जित करता है वह शिक्षा का ही परिणाम है।

व्यक्ति का चरित्र, व्यक्तित्व, संस्कृति, चिंतन, सूझबूझ, कुशलता एवं अन्य छोटी-छोटी बातें शिक्षा पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि 16 जुलाई 1984 को सरस्वती शिशु मंदिर कन्हर नदी के तट पर स्थित धर्मशाला में शुरू हुआ था जो आज इतना विशाल स्वरूप ले लिया है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य अजीत पांडे प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह, अयोध्या प्रसाद अग्रवाल, राजेश मिश्रा, दीपक कश्यप, अर्चना कश्यप, कुमारी प्रिंसी गुप्ता, मुकेश पोद्दार, योगेंद्र गुप्ता, राम निषाद सिंह, राजकुमार ठाकुर, अभय कुमार सिंह, सुनील वर्मा, अक्षय कुमार सिंह, प्रकाश भास्कर, धनंजय कुमार, सुनीता गुप्ता, सुनीता सिंह, दीपक गिरी, रामचंद्र सिंह, अंजना पोद्दार सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं सक्रिय रहे। इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं सहित सैकड़ों अभिभावक उपस्थित रहे।

सरस्वती शिशु मंदिर (Annual Function) के छात्र रहे प्रशांत कुशवाहा ने पीएससी टॉप किया था वही उसकी बहन प्रियंका कुशवाहा का भी चयन दो बार पीएससी में हुआ वही संजीवनी के डायरेक्टर डॉ विकास अग्रवाल, डॉ सत्यम गुप्ता, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ राजीव तिवारी, डॉ शरद गुप्ता, डॉ विकास गुप्ता, डॉ दीपक गुप्ता, प्रियंका गुप्ता, डॉ संजीत गुप्ता, डॉ सोनम गुप्ता इंजीनियर रोशन गुप्ता, अभिनव गुप्ता, सर्वोत्तम ठाकुर, मधुकर मिश्रा, डॉ योगेश गुप्ता, प्रशांत कुमार पांडेय, वर्षा गुप्ता, ब्रह्मदेव कुशवाहा,आर्या ठाकुर सहित अन्य दर्जनों छात्र-छात्रा आज डॉक्टर इंजीनियर एवं विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे।