Balrampur Manrega Scam : रामानुजगंज रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत त्रिकुंडा के सचिव एवं पंचायत प्रतिनिधियों के शौचालय निर्माण में फर्जी लोगों के नाम से राशि आहरित करने एवं मनरेगा में फर्जी मास्टर रोल (MNREGA Scam) भरकर शासकीय राशि आहरित करने सहित अन्य कई गंभीर आरोप लगाते हुए गांव के दर्जनों लोगों के द्वारा कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौप कार्यवाही की मांग की है।
कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ को सौपे ज्ञापन में उल्लेख किया है कि सन 2017-18 में शौचालय का निर्माण किया गया जिसमें फर्जी (MNREGA Scam) निर्माण दिखाकर राशि आहरित की गई ग्रामीणों ने आरोप लगाने के साथ-साथ फर्जी शौचालय की सूची भी आवेदन के साथ संलग्न किया वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 2023 से 2024 में छठ घाट का घटिया निर्माण कराया गया।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्रामीणों के द्वारा जब भ्रष्टाचार की आवाज उठाई जाती है तो सरपंच एवं उप सरपंच के द्वारा धमकी भी सचिव के साथ मिलकर दी जाती है। ज्ञापन सौपने के दौरान राम लखन, दिनेश यादव सूरज यादव, टीएस सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
राशि की वसूली करने का लगाया आरोप…… प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के हितग्राहियों से दो हजार रुपय वसूली करने का भी आरोप ग्रामीणों ने लगाया ग्रामीणों ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के लिए सरपंच सचिव के द्वारा दो दो हजार रुपय की वसूली पूरे गांव से की गई है।