Friday, October 18, 2024
HomeदेशXPoSAT Mission Launch : नए साल की जबरदस्त शुरुआत, इसरो का XPoSat...

XPoSAT Mission Launch : नए साल की जबरदस्त शुरुआत, इसरो का XPoSat मिशन लॉन्च, जानें मकसद

ISRO XPoSat Launch LIVE : एक्स-रे पोलारिमीटर सैटेलाइट (XPoSat) को आज यानी, 1 जनवरी को सुबह 09:10 बजे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च (XPoSAT Mission Launch) किया गया। इसे PSLV रॉकेट से पृथ्वी की निचली कक्षा में भेजा जाएगा। यह सैटेलाइट X किरणों का डेटा कलेक्ट कर ब्लैक होल और न्यूट्रॉन स्टार्स की स्टडी करेगा। सैटेलाइट में दो पेलोड पोलिक्स और एक्सपेक्ट लगे हैं।

यह भारत का पहला और 2021 में लॉन्च (XPoSAT Mission Launch) नासा के इमेजिंग एक्स-रे पोलरिमेट्री एक्सप्लोरर (IXPE) के बाद दुनिया का दूसरा पोलरिमेट्री मिशन भी है।

स्पेस टेक स्टार्टअप ध्रुव स्पेस, बेलाट्रिक्स एयरोस्पेस, TM2स्पेस के पेलोड भी PSLV रॉकेट के साथ भेजे गए हैं। कुल 10 पेलोड इस रॉकेट के साथ भेजे गए हैं।