Friday, November 22, 2024
Homeछत्तीसगढ़बलरामपुरCabinet Minister RamVichar Netam : चुनाव जीतने और मंत्री बनने के बाद...

Cabinet Minister RamVichar Netam : चुनाव जीतने और मंत्री बनने के बाद पहली बार नेताम पहुंचे रामानुजगंज, हुआ जोरदार वेलकम

Cabinet Minister Ram Vichar Netam Welcomed In Balrampur : छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद रामविचार नेताम (Cabinet Minister RamVichar Netam ) गुरुवार को पहली बार बलरामपुर-रामानुजगंज के अपने विधानसभा क्षेत्र रामानुजगंज पहुंचे। जहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों ने उनका जोरदार वेलकम किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंत्री नेताम को लड्डूओं से तौला।

छत्तीसगढ़ के कद्दावर आदिवासी नेता रामविचार नेताम (Cabinet Minister RamVichar Netam ) पहले की भाजपा सरकार में भी कई विभागों में मंत्री का दायित्व संभाल चुके हैं। इस साल हुए विधानसभा चुनाव में रामविचार नेताम ने कांग्रेस के प्रत्याशी अजय तिर्की को हराया और छठवीं बार विधायक चुने गए हैं। उनके कद को देखते हुए उन्हें विष्णुदेव साय की सरकार में मंत्री बनाया गया है।

चुनाव जीतने के बाद विधायक बनने और छत्तीसगढ़ में कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने के बाद नेताम पहली बार बलरामपुर पहुंचे। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और मंत्री रामविचार नेताम का जमकर स्वागत किया। रामविचार नेताम ने रामानुजगंज के लरंगसाय चौक पर सभा को संबोधित भी किया।

यहां उन्होंने मोदी की गारंटी के हर वादे को पूरा करने का भरोसा लोगों को दिया, साथ ही उनकी दी हुई गारंटी भी जल्द लागू करने का वादा रामानुजगंज की जनता से किया। बता दें कि रामविचार नेताम विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के घोषणा पत्र से अलग अपना घोषणा पत्र लाए थे।

वहीं आज सुबह वे अपने समर्थकों के साथ मां महामाया मंदिर एवं राम मंदिर में माथा टेका। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता कन्हैया लाल अग्रवाल, कुसुम अग्रवाल, अरुण केसरी, शैलेश गुप्ता, शर्मिला गुप्ता, विकाश गुप्ता, अमित गुप्ता, अर्पित जायसवाल, अजय यादव, नीरज अग्रवाल सहित भाजपा नेता उपस्थित रहे।