Cricket News : साउथ अफ्रीका और भारत के बीच धर्मशाला (Arshdeep Singh Record) में 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया। मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 117 रन पर समेट दिया। इस दौरान भारत के स्ट्राइक बॉलर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh Record) ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
वह टी20 में पॉवरप्ले यानी 1 से 6 ओवर के बीच सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। (Arshdeep Singh Record) उन्होंने इस मामले में भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ दिया है। अर्शदीप के खाते में अब पॉवरप्ले में कुल 48 विकेट हो गए हैं। वहीं भुवनेश्वर ने 47 विकेट लिए हैं। हालांकि इकोनॉमी रेट में वह भुवनेश्वर से पीछे हैं। इस दौरान भुवनेश्वर का इकोनॉमी रेट 5.73 रहा, जबकि अर्शदीप का 7.59 रहा है।
इस सूची में तीसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह हैं, उनके नाम 33 विकेट हैं। चौथे स्थान पर अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर संयुक्त रूप से हैं दोनों के नाम 21-21 विकेट हैं। बता दें कि अर्शदीप भारत की तरफ से टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके नाम 108 विकेट दर्ज हैं। दूसरे नंबर 101 विकेट के साथ जसप्रीत बुमराह और तीसरे स्थान पर 100 विकेट के साथ हार्दिक पांड्या हैं।
(Arshdeep Singh Record) सभी गेंदबाजों को मिला विकेट
बात करें मैच की तो साउथ अफ्रीका के दिए 118 रन के स्कोर को टीम इंडिया ने महज 15.5 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। तिलक वर्मा और शिवम दुबे नाबाद लौटे। मैच की शुरुआत में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम का यह फैसला सही साबित हुआ साउथ अफ्रीका के 5 विकेट 50 रन के अंदर आउट हो गए।
अकेले ऐडन मार्करम ही भारतीय गेंदबाजों का सामना कर सके। उन्होंने 46 गेंदो पर 61 रन की पारी खेली। बाकी टीम के 8 प्लेयर दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। वहीं, भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए। जबकि शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या को 1-1 सफलता मिलीं।



