Cucumber Seeds Online : सिर्फ 40 रुपये में मिलेंगे खीरे के उम्दा क्वालिटी बीज, घर बैठे यहां से करें ऑनलाइन ऑर्डर

By admin
3 Min Read
Cucumber Seeds Online

NSC Cucumber Seeds : घर पर ताजे, हेल्दी और स्वादिष्ट खीरे (Cucumber Seeds Online) उगाना सेहत के साथ-साथ आपकी रसोई के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकता है। यदि सही किस्म के बीजों का चयन किया जाए, तो खीरे की ग्रोथ और पैदावार दोनों बेहतर हो सकती हैं। अब आप नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड के एनएससी स्टोर से मात्र 40 रुपये में उच्च गुणवत्ता वाले खीरे के बीज ऑनलाइन मंगाकर आसानी से घर पर उगा सकते हैं।

खीरे (Cucumber Seeds Online) की मांग लगभग हर घर की रसोई में बनी रहती है। सलाद में ताजगी लाने से लेकर शरीर को ठंडक और पोषण देने तक, खीरे के कई स्वास्थ्य लाभ बताए जाते हैं। ऐसे में यदि आप चाहें, तो बाजार पर निर्भर रहने के बजाय घर पर ही खीरे की खेती कर सकते हैं। इसके लिए अच्छी क्वालिटी और भरोसेमंद बीजों का चयन करना बेहद जरूरी होता है। एनएससी स्टोर पर उपलब्ध खीरे की खास किस्म इस जरूरत को पूरा कर सकती है।

 

ये भी पढ़ेGarden Flower Seeds Online : गार्डन को देना चाहते हैं खास और प्रीमियम लुक, तो लगाएं ये आकर्षक फूल, ऑनलाइन मिलेंगे बीज

 

सोशल मीडिया के जरिए दी गई जानकारी

नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (NSC) ने खीरे की एक विशेष किस्म के बीजों से जुड़ी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की है। एनएससी के अनुसार, उच्च उत्पादक क्षमता वाली किस्म ‘काशी नूतन’ के बीजों का उपयोग कर किसान और घरेलू बागवानी करने वाले लोग खीरे की बेहतर और भरपूर पैदावार प्राप्त कर सकते हैं। एनएससी के ऑनलाइन स्टोर पर इस किस्म के 5 ग्राम बीज का पैक केवल 40 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है।

जानिए खीरे की इस खास किस्म की विशेषताएं

माय स्टोर के मुताबिक, खीरे (Cucumber Seeds Online) की काशी नूतन किस्म एक उच्च उत्पादकता वाली प्रजाति है, जिसे इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ वेजिटेबल रिसर्च (IIVR), वाराणसी द्वारा विकसित किया गया है। यह किस्म व्यावसायिक खेती के साथ-साथ घर की बागवानी के लिए भी उपयुक्त मानी जाती है। अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी और पर्याप्त धूप मिलने पर यह किस्म बेहतर विकास करती है और अच्छी गुणवत्ता के फल देती है।

(Cucumber Seeds Online) इन बातों पर जरूर ध्यान दें

माय स्टोर पर इस खीरे की किस्म NSC Cucumber Kashi Nutan नाम से उपलब्ध है। माय स्टोर की शर्तों के अनुसार, यह बीज नॉट कैंसलेबल और नॉट रिटर्नेबल श्रेणी में आते हैं। यानी ऑर्डर देने के बाद इन्हें न तो रद्द किया जा सकता है और न ही वापस किया जा सकता है। इसलिए बीज खरीदने से पहले पूरी जानकारी ध्यान से पढ़ना जरूरी है।

https://x.com/NSCLIMITED/status/1996399056310919269?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1996399056310919269%7Ctwgr%5E5dd0e0df31e49ecaafb2fc6616ccede2b6d8dfd2%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fagriculture%2Futility%2Fstory%2Fbest-quality-cucumber-seeds-online-nsc-vegetables-kashi-nutan-khira-amlbs-dskc-2403890-2025-12-05

 

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading