Friday, November 22, 2024
HomeखेलSouth Africa vs Netherlands : वर्ल्ड कप का दूसरा बड़ा उलटफेर,...

South Africa vs Netherlands : वर्ल्ड कप का दूसरा बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान के बाद नीदरलैंड्स ने किया कमाल

South Africa vs Netherlands Live Update : भारत की मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में तीन दिन के अंदर दो बड़े उलटफेर हुए हैं. 15 अक्टूबर को अफगानिस्तान ने वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड को 69 रनों से रौंदा था. अब मंगलवार (17 अक्टूबर) को नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका (South Africa vs Netherlands) को 38 रनों से धूल चटा दी है. वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में नीदरलैंड्स की यह तीसरी जीत है. उसने पहले नामिबिया (2003) और स्कॉटलैंड (2007) को हराया है. अब इस टीम ने अफ्रीकी टीम को भी करारी शिकस्त दी है. नीदरलैंड्स ने वर्ल्ड कप में कुल 23 मैच खेले, जिसमें से 3 जीते हैं. 

मौजूदा वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स (South Africa vs Netherlands) की 3 मैचों में यह पहली जीत है. इससे पहले उसे पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हुए दोनों मुकाबलों में हार मिली है. वहीं, इस हार के साथ साउथ अफ्रीकी टीम का विजय रथ रुक गया है. टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली अफ्रीकी टीम ने पहले मैच में श्रीलंका और फिर दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी थी.

बता दें कि बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ था. इस कारण मैच को 43-43 ओवरों का किया गया. इसके बाद नीदरलैंड्स ने मैच में 8 विकेट गंवाकर 245 रन बनाए और अफ्रीकी टीम के सामने 246 रनों का टारगेट रखा. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका 42.5 ओवरों में 207 रनों पर ही सिमट गई. 

 

दक्षिण अफ्रीका (South Africa vs Netherlands) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। शुरुआती 15 ओवरों में महज 50 रन के स्कोर पर अपने टॉप चार बल्लेबाजों को गंवाने वाली नीदरलैंड्स की टीम ने धमाकेदार वापसी करते हुए निर्धारित 43 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 245 रनों का अच्छा टोटल हासिल किया। नीदरलैंड्स की इस शानदार वापसी में कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स की 78 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी ने अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा अंतिम ओवरों में वान डर मर्व की 19 गेंदों में 29 रन और आर्यन दत्त की नाबाद 9 गेंदों में 23 रनों की तूफानी पारियां खेली। जबकि साउथ अफ्रीका की ओर से एनगिडी, यान्सिन और रबाडा ने दो-दो विकेट हासिल किए।

 

अफ्रीकी टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. टीम के लिए डेविड मिलर ने 43, केशव महाराज ने 40 और हेनरिक क्लासेन ने 28 रन बनाए. जबकि नीदरलैंड्स के लिए सभी गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी की. तेज गेंदबाज लोगान वैन बीक ने 3 विकेट लिए. जबकि पेसर पॉल वैन मीकेरेन, बास डी लीडे और लेफ्ट-आर्म स्पिनर रूलोफ वैन डेर मेरवे ने 2-2 विकेट झटके.

साउथ अफ्रीका इससे पहले भी वनडे वर्ल्ड कप में कई बार उलटफेर का शिकार हुई है. 1999 में जिम्बाब्वे, 2007 और 2019 में बांग्लादेश ने हराया था. पिछले साल यानी 2022 टी20 वर्ल्ड कप में भी नीदरलैंड्स के हाथों साउथ अफ्रीका को हार झेलनी पड़ी थी. अब वनडे वर्ल्ड कप में भी नीदरलैंड्स ने करारी शिकस्त दी है.

 

नीदरलैंड्स : विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर और कप्तान), साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, रूलोफ वैन डर मर्व, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन।

दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डर दुसें, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यान्सिन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, गेराल्ड कोएट्जी।