Raipur Match Booking : नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (India vs South Africa ODI Tickets) स्टेडियम में तीन दिसंबर को होने वाले डे–नाइट मुकाबले के लिए टिकट वितरण को लेकर लगातार अव्यवस्थाएँ सामने आ रही हैं। ऑनलाइन टिकट बुकिंग के बाद भी दर्शकों को फिजिकल टिकट लेने के लिए रायपुर के इंडोर स्टेडियम में घंटों लाइनों में खड़ा होना पड़ रहा है, जिससे दूरदराज जिलों के क्रिकेट प्रेमी खासे परेशान हैं। शुक्रवार से दूसरे फेज की टिकट बुकिंग शुरू होने की चर्चा है, लेकिन पहले फेज की अव्यवस्था अभी भी खत्म नहीं हुई है।
फिजिकल टिकट केवल रायपुर से मिलने पर नाराजगी
स्टेट क्रिकेट संघ ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग (India vs South Africa ODI Tickets) तो शुरू कर दी है, लेकिन फिजिकल टिकट केवल रायपुर के बूढ़ातालाब स्थित इंडोर स्टेडियम से ही देने की व्यवस्था की है। इससे सरगुजा, जशपुर, जगदलपुर (400 किमी), बिलासपुर और डोंगरगढ़ (100 किमी) से टिकट बुक करने वाले दर्शक बेहद परेशान हैं। दर्शकों का कहना है कि ऑनलाइन टिकट खरीदने के बाद भी फिजिकल टिकट के लिए राजधानी आना (Raipur Match Ticket Issue) दर्शकों के साथ अन्याय है।
स्क्रीनशॉट से टिकट लेने वालों को एंट्री नहीं
24 नवंबर को टिकट (India vs South Africa ODI Tickets) काउंटर खुलते ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भिलाई के एक दर्शक ने अपना टिकट स्क्रीनशॉट के माध्यम से परिचित को भेजकर फिजिकल टिकट लेने भेजा, लेकिन एजेंसी कर्मचारियों ने टिकट देने से मना कर दिया। कारण बताया गया कि बुकिंग के बाद टिकट पर दिखने वाला लाल सुरक्षा मार्क (क्यूआर कोड प्रोटेक्शन) स्क्रीनशॉट में दिखाई नहीं देता। नियमों के अनुसार फिजिकल टिकट उसी व्यक्ति को मिलेगा जिसके मोबाइल पर मूल ई–टिकट उपलब्ध है।
46 हजार टिकट, आधों की स्थिति साफ नहीं
वनडे मैच के लिए कुल 46 हजार टिकट बिक्री हेतु निर्धारित हैं। 22 नवंबर को बुकिंग शुरू होते ही 16 मिनट में 18 हजार टिकट बिकने का दावा किया गया था, लेकिन 26 नवंबर तक केवल लगभग 10 हजार फिजिकल टिकट ही दर्शकों ने कलेक्ट किए। किस स्टैंड में कितनी बुकिंग हुई और कितनी फिजिकल टिकट जारी हुई—इसका स्पष्ट डेटा सामने ना आने से टिकट वितरण प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
India vs South Africa ODI Tickets ब्लैक मार्केटिंग रोकना बड़ी चुनौती
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में टिकट व्यवस्था चलते रहने से ब्लैक मार्केटिंग बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। फिजिकल टिकट किसी भी व्यक्ति के हाथों में पहुँच सकता है, जिसे नियंत्रित करना संघ के लिए लगभग असंभव बताया गया है।
India vs South Africa ODI Tickets दर्शकों में तीखी नाराजगी
ऑनलाइन भुगतान हो जाने के बाद भी टिकट न मिलने, स्क्रीनशॉट रिजेक्ट होने और घंटों कतार में खड़े रहने से दर्शक बेहद नाराज हैं। अब उम्मीद की जा रही है कि शुक्रवार से दूसरे फेज के साथ स्थिति सुधरेगी और टिकट वितरण सुचारू तरीके से आगे बढ़ सकेगा।









