Sainik School Admission 2026 : सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की नई तारीख घोषित

By admin
4 Min Read
Sainik School Admission 2026

AISSEE 2026 Admission : छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय (महानदी भवन), अटल नगर नवा रायपुर (Sainik School Admission 2026) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए सैनिक स्कूल अंबिकापुर में कक्षा 6वीं एवं 9वीं में प्रवेश हेतु अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE-2026) का आयोजन आगामी 18 जनवरी 2026 (रविवार) को किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Best Farming Success Story : मेहनत और तकनीक से बदल दी किस्मत, महावीर पुषाम बने मिसाल

परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट https://nta.ac.in अथवा https://exams.nta.ac.in/AISSEE/पर किए जा सकते हैं। विभाग के अनुसार यह परीक्षा देशभर के सैनिक स्कूलों में प्रवेश के लिए एक समान मंच उपलब्ध कराती है, जिससे विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन और नेतृत्व कौशल विकसित करने का अवसर मिलता है।

पहले आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2025 (शाम 5 बजे) तक निर्धारित थी, लेकिन अभ्यर्थियों से प्राप्त अनेक निवेदनों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने आवेदन की तिथि बढ़ाने का निर्णय (Sainik School Admission 2026) लिया है। अब इच्छुक अभ्यर्थी 9 नवम्बर 2025 (शाम 5 बजे) तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस तिथि विस्तार का उद्देश्य उन छात्रों को अवसर देना है जो तकनीकी कारणों या दस्तावेज़ अपलोड की कठिनाइयों के कारण समय पर आवेदन नहीं कर सके। विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, स्कूल प्राचार्यों और संबंधित विभागीय अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे इस जानकारी को अपने-अपने ज़िला मुख्यालयों, विद्यालयों और आम जनता तक शीघ्रता से पहुँचाएँ, ताकि इच्छुक अभ्यर्थियों को आवेदन करने हेतु पर्याप्त समय मिल सके।

ये भी पढ़ें : Raigarh News तालाब में डूबने से 7 माह के हाथी शावक की मौत, वन विभाग में हड़कंप, मृत शावक को हाथियों के झुंड ने तालाब किनारे तक खींचकर रखा

सैनिक स्कूल अंबिकापुर, देश के प्रमुख आवासीय विद्यालयों में से एक है, जहाँ छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक, मानसिक और नेतृत्व प्रशिक्षण भी दिया जाता है। यह संस्थान छात्रों को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और अन्य सैन्य सेवाओं में भर्ती (Sainik School Admission 2026) के लिए तैयार करने की दिशा में कार्यरत है।

Sainik School Admission 2026 छात्रों से की गई ये अपील

छात्रों से अपील की गई है कि वे आवेदन करते समय सभी जानकारी सावधानीपूर्वक भरें और दस्तावेज़ों को सही प्रारूप में अपलोड करें। अधिक जानकारी के लिए एनटीए की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना बुलेटिन का अध्ययन किया जा सकता है।

परीक्षा का पैटर्न

AISSEE परीक्षा में कक्षा 6वीं के लिए गणित, सामान्य ज्ञान, भाषा एवं बुद्धिमत्ता पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं, जबकि कक्षा 9वीं के लिए गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और अंग्रेज़ी विषयों से प्रश्न होते हैं। यह परीक्षा ऑफलाइन मोड (Sainik School Admission 2026) में आयोजित की जाएगी।

ये भी पढ़ें :  Crime News :-थाना प्रभारी घरघोड़ा के साथ गांजा रेड कार्रवाई में साइबर सेल, पूंजीपथरा और यातायात पुलिस की घेराबंदी ने दिलाई बड़ी सफलता

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन की नई अंतिम तिथि 9 नवम्बर 2025 (शाम 5 बजे तक)

परीक्षा की तिथि 18 जनवरी 2026 (रविवार)

परीक्षा मोड ऑफलाइन (OMR आधारित)

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading