Raigarh News : स्वच्छ रायगढ़-सुंदर रायगढ़ की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से जेएसपी फाउंडेशन (JSP Foundation) द्वारा शहर में 126 स्थानों पर डस्ट बिन लगाए जा रहे हैं। कमला नेहरू उद्यान से इस कार्य का शुभारंभ बुधवार को किया गया। इनकी मदद से शहर में कचरे का निपटान बेहतर तरीके से करने में मदद मिलेगी।
जेएसपी फाउंडेशन (JSP Foundation) द्वारा शहर को साफ और सुंदर बनाने के लिए अनेक तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शहर में 126 स्थानों पर डस्ट बिन्स की स्थापना की जा रही है। बुधवार को इस कार्य की शुरूआत कमला नेहरू उद्यान से की गई। कार्यक्रम में महापौर जानकी काटजू, नगर निगम आयुक्त सुनील कुमार चंद्रवंशी, जेएसपी के कार्यपालन निदेशक सब्यसाची बंद्योपाध्याय, जिंदल महिला क्लब की अध्यक्षा अनंदिता बंद्योपाध्याय ने शिरकत की।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती काटजू ने कहा कि शहर के विकास में जेएसपी फाउंडेशन (JSP Foundation) द्वारा निरंतर योगदान दिया जा रहा है। पिंक टायलेट की स्थापना के बाद पूरे शहर के लिए डस्ट बिन्स उपलब्ध कराने से शहर को स्वच्छ बनाए रखने में मदद मिलेगी। जेएसपी फाउंडेशन द्वारा रायगढ़ स्टेडियम के उन्नयन से लेकर चक्रपथ की ऊंचाई बढ़ाने तक अनेक जनहित के कार्य शहर में कराए जा रहे हैं।
इन सभी कार्यों के लिए महापौर ने जेएसपी के चेयरमैन नवीन जिंदल एवं जेएसपी फाउंडेशन (JSP Foundation) की चेयरपर्सन श्रीमती शालू जिंदल सहित जेएसपी प्रबंधन का आभार जताया। उन्होंने उम्मीद जताई की भविष्य में भी रायगढ़ के विकास में जेएसपी फाउंडेषन द्वारा इसी तरह सहयोग प्रदान किया जाएगा।
आयुक्त चंद्रवंशी ने जेएसपी फाउंडेशन (JSP Foundation) द्वारा शहर में डस्ट बिन्स की स्थापना को अच्छी पहल बतातेे हुए कहा कि इससे शहर को साफ-सुथरा रखने में मदद मिलेगी। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि सुघ्घर रायगढ़ का अभियान बगैर जनसहयोग के सफल नहीं हो सकता। लोगों को यहां-वहां गंदगी फैलाने की बजाय निर्धारित स्थल पर ही कचरा फेंकना चाहिए। उन्होंने शहर के विकास में जेएसपी फाउंडेशन द्वारा दिए जा रहे योगदानों की सराहना की।
जेएसपी के ईडी बंद्योपाध्याय ने कहा कि जेएसपी के चेयरमैन नवीन जिंदल और जेएसपी फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती शालू जिंदल के नेतृत्व में शहर के विकास में हरसंभव योगदान देने का प्रयास पूरी प्रतिबद्धता से किया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि डस्ट बिन्स की स्थापना से शहर को स्वच्छ बनाए रखने में मदद मिलेगी।
जिंदल लेडिज क्लब की अध्यक्षा श्रीमती बंद्योपाध्याय ने इस अवसर पर कहा कि साफ परिवेश का व्यक्ति के जीवन, रहन-सहन और स्वास्थ्य पर सीधा असर पड़ता है। इसे देखते हुए शहर में डस्ट बिन्स की स्थापना के लिए जेएसपी फाउंडेशन द्वारा किया गया प्रयास सराहनीय है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि जिम्मेदारी पूर्वक उपयोग से इस पहल को सार्थक बनाएं।
अंडरब्रिज के कार्य का किया निरीक्षण
जेएसपी फाउंडेशन द्वारा मालधक्का के रेलवे अंडरब्रिज का पुनरूद्धार का कार्य भी प्रारंभ किया गया है। हर वर्ष बारिश के मौसम में पैठूडबरी सहित आसपास के पूरे क्षेत्र में बारिश का पानी भरने की समस्या से शहर की बड़ी आबादी को परेशान होना पड़ता है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए जेएसपी फाउंडेशन द्वारा अंडरब्रिज में काम शुरू किया गया है।
बुधवार को महापौर जानकी काटजू एवं आयुक्त सुनील कुमार चंद्रवंशी के साथ जेएसपी के ईडी सब्यसाची बंद्योपाध्याय एवं जिंदल लेडिज क्लब की अध्यक्षा अनंदिता बंद्योपाध्याय ने स्थल निरीक्षण कर कार्य की प्रगति की समीक्षा की। श्री बंद्योपाध्याय ने इंजीनियर्स को समय सीमा के भीतर कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए।