Friday, November 22, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजWeather Update : मौसम विभाग ने जारी किया देश के 26 राज्यों...

Weather Update : मौसम विभाग ने जारी किया देश के 26 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, छत्तीसगढ़ में भी होगी जोरदार बारिश

IMD Weather Forcaste : जून महीने के आखिरी सप्ताह में पूरे देश को कवर कर चुका मानसून (Weather Update) इस महीने के पहले सप्ताह में भी अपना प्रभाव दिखाएगा। नए महीने की शुरुआत से हल्का पड़ा मानसून अब दोबारा से एक्टिव होने वाला है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे लिए छत्तीसगढ़ समेत देश के 26 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

अगले 24 घंटों में ऐसा रहेगा मौसम : मौसम विभाग (Weather Update) की रिपोर्ट के अनुसार, अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, गुजरात, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, मिजोरम, सिक्किम, मेघालय, असम, त्रिपुरा, मणिपुर, अरूणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, नगालैंड, ओडिशा, गोवा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु में भारी बारिश होने वाली है। वहीं झारखंड में बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। जबकि, मराठवाड़, जम्मू-कश्मीर और बिहार में मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई गई है।

बिजली भी गिर सकती है : मौसम विभाग (Weather Update) ने बताया कि 5 जुलाई को प्रदेश के ऊपरी हिस्सों में कई जगहों पर बारिश के आसार हैं। दुर्ग, राजनांदगांव, गरियाबंद, कांकेर और बस्तर के जिलों में अनेक स्थानों पर बारिश होने का अंदेशा जताया गया है। 6 और 7 जुलाई को भी पूरे प्रदेश में बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग (Weather Update) की ओर से दी गई ताजा जानकारी के मुताबिक अब 5 जुलाई को कवर्धा, मुंगेली, राजनांदगांव, कांकेर, कोंडागांव, बस्तर, सुकमा बीजापुर जैसे शहरों में बिजली गिरने की संभावना है। कांकेर, राजनांदगांव बस्तर के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है।

1-6 जुलाई के लिए जारी की गई चेतावनी के मुताबिक रायपुर, बलोदा बाजार, मुंगेली, महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी, बालोद, दुर्ग, राजनांदगांव में बिजली गिरने की संभावना है। 2-7 जुलाई को रायपुर, बलोदा बाजार, सरगुजा, सूरजपुर, कोरबा, महासमुंद बस्तर, सुकमा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।