Balrampur News : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंंज जिले के एकीकृत परियोजना राजपुर की प्रभारी परियोजना अधिकारी ने जानकारी दी है कि परियोजना के अंतर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं (Anganwadi Sahiyika) की लंबे समय से अनुपस्थित रहने की सूचना प्राप्त हो रही थी। जिस पर कार्यवाही करते हुए उनकी सेवा समाप्त कर दी गई है।
जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र पतरापारा की शान्ती देवी, लोधीडांड की मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनिता कुजूर, आंगनबाड़ी केंद्र नवापारा महुडांड की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तरसिला, आंगनबाड़ी केंद्र खालपारा की आंगनबाड़ी सहायिका कुमारी सविता, आंगनबाड़ी केंद्र धंधापुर की आंगनबाड़ी सहायिका राजकुमारी, आंगनबाड़ी केंद्र खाड़पारा नवकी की आंगनबाड़ी सहायिका कंचन प्रजापति, आंगनबाड़ी केंद्र सिधमा की आंगनबाड़ी सहायिका पार्वती, आंगनबाड़ी केंद्र डकईबेवरा की आंगनबाड़ी सहायिका शितला (Anganwadi Sahiyika) जो लंबे समय से अनुपस्थित थे, जिस कारण उनकी सेवा समाप्त कर दी गई है।